शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रशंसा के हकदार हैं मुख्‍यमंत्री कमलनाथ

Webdunia
सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (16:37 IST)
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र में नई सरकार बनने को लेकर सच्चाई स्वीकार कर ली है और इसके लिए वे प्रशंसा के हकदार हैं।

चौहान ट्वीट के जरिए कहा कि वे कमलनाथ की प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने यह सच्चाई स्वीकार कर ली है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है, न ही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की कोई संभावना है। चौहान के मुताबिक हालांकि संकोच में कमलनाथ ने त्रिशंकु सरकार की बात जरूर कही। भारत की जनता त्रिशंकु सरकार नहीं चाहती है।
चौहान ने इसी मसले पर एक अन्य ट्वीट में कहा कि देश की जनता कमजोर नहीं एक मजबूत सरकार चाहती है, जो सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बन सकती है। प्रधानमंत्री के सामने कांग्रेस का कोई भी नेता टिक नहीं सकता है। इसलिए चुनाव परिणाम आने के पहले ही कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है।
 
मीडिया में आज प्रकाशित खबरों के अनुसार कमलनाथ ने एक समाचार संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत अच्छा करेगी, लेकिन बहुमत मिलने की संभावना नहीं है। इसलिए केंद्र में नई सरकार बनाने के लिए चुनाव बाद गठबंधन करना होगा।
 
उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी और कोई भी बड़ा दल उसके साथ गठबंधन नहीं करेगा। इंटरव्यू में कमलनाथ ने त्रिशंकु लोकसभा के गठन का अनुमान लगाया है। चौहान के ट्वीट कमलनाथ के इसी इंटरव्यू के परिप्रेक्ष्य में देखे जा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान

अगला लेख