Dharma Sangrah

झाबुआ-रतलाम सीट पर देखने को मिलेगा रोमांचक मुकाबला

Webdunia
मंगलवार, 19 मार्च 2019 (11:51 IST)
झाबुआ। गुजरात की सीमा से सटी मध्यप्रदेश की रतलाम-झाबुआ (अनुसूचित जनजाति) सीट आजादी के बाद से कांग्रेस की खासी मजबूत गढ़ बनी हुई है और अब तक हुए 16 लोकसभा चुनावों में से उसे मात्र दो बार हार का सामना करना पड़ा है। इस बार के चुनाव में झाबुआ-रतलाम सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के दिलीप सिंह भूरिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को शिकस्त देकर यह सीट भाजपा की झोली में डाली। अगले ही साल सांसद दिलीप सिंह भूरिया के निधन के कारण यहां उपचुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने जीत हासिल करते हुए ये सीट कांग्रेस के नाम कर ली।

यह सीट पहले झाबुआ नाम से जानी जाती थी लेकिन परिसीमन के बाद इसका नाम रतलाम-झाबुआ हो गया। कांग्रेस के कद्दावर आदिवासी नेता दिलीप सिंह भूरिया यहां से पांच बार सांसद रहे। कांग्रेस ने 12वें लोकसभा चुनाव में कांतिलाल भूरिया को अपना प्रत्याशी बनाया, जिन्होंने इसके बाद लगातार 1998 से 2014 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया।

क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता दिलीप सिंह भूरिया एकमात्र ऐसे नेता रहे जो पहले कांग्रेस से पांच बार सांसद रहे और बाद में भाजपा में आकर भी उन्होंने जीत हासिल की। कांग्रेस की ओर से जहां इस बार फिर से यहां से कांतिलाल भूरिया को ही पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की संभावनाएं हैं, वहीं भाजपा के दावेदारों की फेहरिस्तों में स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की बेटी निर्मला भूरिया का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।

दूसरी ओर संभावना यह भी है कि इस सीट पर भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पसंद का प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में संघ के कई संगठन अपनी गहरी पकड़ रखते हैं। इस संसदीय सीट में झाबुआ जिले की तीन झाबुआ, थांदला, पेटलावद, अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर, जोबट और रतलाम जिले की रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी और सैलाना सीट शामिल हैं।

विधानसभा चुनावों में झाबुआ की तीन में से दो पर कांग्रेस और एक पर भाजपा विजयी हुई है। वहीं रतलाम की तीन में से दो पर कांग्रेस और एक पर भाजपा तथा अलीराजपुर की दो में से दो पर कांग्रेस का कब्जा है। इस प्रकार कुल आठ विधानसभा सीटों में छह कांग्रेस के और दो भाजपा के पास है। कुछ माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में झाबुआ सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता जेवियर मेढ़ा ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने के चलते निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

मेढ़ा की बगावत के कारण इस सीट पर कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ा था। अब लोकसभा चुनाव के ऐन पहले मेढ़ा ने घोषणा की है कि वे लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे। रतलाम संसदीय क्षेत्र में सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

Delhi की हवा बनी दमघोंटू, कई इलाकों में AQI 400 के पार

LIVE: दिल्ली ब्लास्ट अपडेट, मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 13 हुई

Share Bazaar की मजबूत शुरुआत, Sensex 300 अंकों से ज्‍यादा उछला, Nifty में भी आई तेजी

क्या है फिजिक्सवाला के IPO का हाल, जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइट और GMP

Weather Update : उत्‍तर भारत में सर्दी का सितम, जानिए कहां है पारा माइनस 5 से कम

अगला लेख