मुश्किल में शिवराज, चुनाव प्रचार में लिया था विंग कमांडर अभिनंदन का नाम

Webdunia
बुधवार, 1 मई 2019 (12:14 IST)
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक से जुड़े भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का चुनाव प्रचार में नाम लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन कार्यालय से रिपोर्ट तलब की है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त प्रेक्षक ने इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला की मंगलवार को दर्ज कराई गई शिकायत का संज्ञान लिया है। इसके साथ ही, उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है।
 
शुक्ला का आरोप है कि शिवराज ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का सोमवार को यहां भाजपा की चुनावी रैली में केवल एक बार नहीं, बल्कि तीन बार नाम लिया था और सैन्य बलों के पराक्रम के नाम पर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे थे।
 
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'हमने शिवराज के खिलाफ सप्रमाण शिकायत की है, क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार में अभिनंदन का बार-बार नाम लेकर भारत निर्वाचन आयोग की खुलेआम अवमानना की है। चुनाव प्रचार में सैनिकों के नाम और तस्वीरों के इस्तेमाल के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग काफी पहले ही सियासी दलों को स्पष्ट हिदायत जारी कर चुका है।'
 
शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस ने मांग की है कि भारत निर्वाचन आयोग की अवमानना के कारण शिवराज के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
 
कांग्रेस ने शिवराज के जिस बयान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के सामने आपत्ति जतायी है, वह उन्होंने इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के पक्ष में यहां राजबाड़ा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित रैली में दिया था। इस रैली में शिवराज ने कहा था, 'उरी में आतंकवादी हमला हुआ, सर्जिकल स्ट्राइक हुई। पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ, एयर स्ट्राइक हुई और हमारे अभिनंदन एफ-16 विमान को मार गिराने के चक्कर में पाकिस्तान की सीमा में चले गए।'
 
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था, 'मोदी जी ने कह दिया कि अगर अभिनंदन को खरोंच भी लग गई, तो दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा दिया जायेगा।... 72 घंटे में अभिनंदन लौटकर वापस आ आए।' (भाषा) 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख