BJP candidate list : भाजपा की दूसरी सूची में 72 नाम, नागपुर से गडकरी, इंदौर से शंकर लालवानी

Webdunia
बुधवार, 13 मार्च 2024 (19:13 IST)
BJP releases its second list of candidates for Lok Sabha elections  2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इंदौर से एक बार फिर शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि नागपुर से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ही चुनाव लड़ेंगे। हाल ही हरियाणा के मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्‍टर को करनाल सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है।
 
इसी तरह पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। उत्तराखंड की हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्द्रसिंह रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। कर्नाटक की धारवाड़ से केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी चुनाव लड़ेंगे।
 
धार से सावित्री ठाकुर : मध्य प्रदेश शंकर लालवानी के अलावा धार से सावित्री ठाकुर, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। 
 
बीड़ से पंकजा मुंडे : महाराष्ट्र की बीड़ सीट से पार्टी ने पंकजा मुंडे को टिकट दिया है। डिंडोरी से केन्द्रीय मंत्री डॉ. भारती पवार को उम्मीदवार बनाया गया है। गुजरात में वडोदरा सीट से रंजनाबेन धनंजय भट्‍ट को उतारा गया है, जबकि इस सीट पर केन्द्रीय मंत्री एस. जयशंकर का नाम चल रहा था। 
 
कांग्रेस से आए अशोक तंवर को सिरसा से टिकट : हरियाणा में फरीदाबाद सीट से कृष्णपाल गुर्जर, जबकि अशोक तंवर को सिरसा से टिकट दिया गया है। तंवर कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से सांसद रह चुके हैं। वे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। तंवर कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। 
 
तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु साउथ : कर्नाटक में बेंगलुरु साउथ से भाजपा के युवा नेता तेजस्वी सूर्या को टिकट दिया गया है, जबकि बेंगलुरु उत्तर से शोभा करंदलाजे को उम्मीदवार बनाया गया है। एक अन्य महिला गायत्री सिद्धेश्वर को दावणगेरे सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। बेंगलुरु सेंट्रल से पीसी मोहन चुनाव लड़ेंगे। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख