rashifal-2026

NDA 400 पार, INDIA 295 से ज्यादा, परिणाम बताएगा किसके दावे में दम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 1 जून 2024 (17:48 IST)
Lok Sabha Elections 2024: आखिरी दौर के मतदान के बाद भाजपा नीत एनडीए और इंडिया गठबंधन जीत के अपने-अपने दावे किए हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने कहा है कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगा, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दावा है कि इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें हासिल करेगा। 
 
एग्जिट पोल डिबेट में हिस्सा लेगा इंडिया : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराया और कहा है कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने जा रहा है। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि जनता के सर्वे में इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। खरगे ने यह भी कहा है कि हम एग्जिट पोल डिबेट में हिस्सा लेंगे ताकि सच्चाई देश के सामने रख सकें। इससे पहले इंडिया गठबंधन की ओर से कहा गया था कि उसका कोई भी नेता एग्जिट पोल डिबेट में हिस्सा नहीं लेगा।
 
4 जून के बाद भूचाल : भाजपा नेता नड्‍डा ने कहा कि सक्षम भारत के लिए मतदान हुआ है और जनता ने तुष्टीकरण को नकारा है। उन्होंने कहा कि सभी बारीकियों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया गया है। भारत का चुनाव शोध का विषय है। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि 4 जून के बाद भूचाल आएगा। 
 
किसके दावे में दम : हालांकि दोनों ही गठबंधनों के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन हकीकत का खुलासा 4 जून को मतगणना के बाद ही पता चलेगा। हालांकि एग्जिट पोल परिणामों के बाद थोड़ा रुझान जरूर सामने आ जाएगा कि किसका पलड़ा भारी है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

putin india visit : व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनट, डोनाल्ड ट्रंप की द बीस्ट, किसमें कितना दम

डल झील की तर्ज पर भोपाल को मिलेगी शिकारे की नई सौगात, बोट क्लब पर CM डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Indigo ने रद्द की 70 से ज्‍यादा उड़ानें, कंपनी ने मांगी माफी, जा‍निए क्‍या है वजह

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

बड़ी खबर, मोदी सरकार ने वापस लिया संचार साथी ऐप प्री इंस्टाल करने का फैसला

अगला लेख