Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के चुनाव में होंगे सिंधिया, चौहान, दिग्विजय सहित 144 उम्मीदवार

गुना, विदिशा और राजगढ़ हाई प्रोफाइल सीटें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (12:38 IST)
Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के तीसरे चरण की 9 सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस सहित कुल 144 उम्मीदवारों (144 candidates) ने नामांकन दाखिल किया। एक शीर्ष चुनाव अधिकारी (election officer) ने शनिवार को यह जानकारी दी। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है। इस दौर में सिंधिया, चौहान और दिग्विजय सहित 144 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा होगा।

ALSO READ: पाकिस्तानी नेता भी कहते हैं कि काश मोदी उनके देश के नेता होते
 
तीसरे चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान : तीसरे चरण में पहले केवल 8 सीटों पर मतदान होना था लेकिन बैतूल (सुरक्षित) में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार की मृत्यु के कारण दूसरे चरण में इस सीट पर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया था और इस प्रकार अब तीसरे चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान होगा।
 
गुना, विदिशा और राजगढ़ हाई-प्रोफाइल सीटें : गुना, विदिशा और राजगढ़ कुछ ऐसी हाई-प्रोफाइल सीटें हैं, जहां तीसरे चरण में मतदान होगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्रमश: गुना और विदिशा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने राजगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और अपने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

ALSO READ: पीएम मोदी ने बताया, कांग्रेस को वोट क्यों नहीं दे पाएगा गांधी परिवार?
 
9 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई : मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने कहा कि तीसरे चरण की 9 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। तीसरे चरण की इन 9 सीटों के लिए 144 उम्मीदवारों ने कुल 223 नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन 61 उम्मीदवारों ने 99 नामांकन पत्र दाखिल किए।
 
7 मई को तीसरे चरण में मतदान : मुरैना, भिंड (सुरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (सुरक्षित) सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। अधिकारी ने बताया कि मुरैना से 18, भिंड (आरक्षित) से 9, ग्वालियर से 22, गुना से 17, सागर से 14, विदिशा से 19, भोपाल से 28 और राजगढ़ से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

ALSO READ: गिरिराज सिंह के पास है 10.16 करोड़ की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे में की घोषणा

बैतूल में चुनाव स्थगित होने के बाद केवल 1 बसपा प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी गई। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी जबकि उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

अगला लेख