UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

अजीत पवार का भी लिया नाम

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 1 मई 2024 (19:31 IST)
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वे यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनके भाई ने कुर्बानी दी है, पूरा अंसारी परिवार सत्तारूढ़ दल से समाज को बचाने के लिए कुर्बान होने को तैयार है।
ALSO READ: असम में माफिया राज, अजमल से भाजपा का गुप्त समझौता
अफजाल ने अपने माफिया मुख्तार अंसारी भाई की तुलना आजादी के परवानों सुखदेव, भगतसिंह और चंद्रशेखर से शहीदों से कर डाली है, उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए राजगुरु, बिस्मिल, अशफाकउल्ला, सुखदेव, भगत सिंह, चंद्रशेखर ने अपनी जान की बाजी लगा दी, आज देश की हुकूमत में सत्ताधारी ताकत के बल पर समाज को गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस कोशिश को नाकाम करने के लिए एक लड़ाई फिर से लड़ने की जरूरत है। इसी जंग में हमारे भाई मुख्तार अंसारी ने अपनी कुर्बानी दे दी है। अफजाल ने कहा कि अंसारी खानदान इस जालिम हुकूमत करने वालों के पतन के लिए कुर्बानी देने को तैयार है, अंसारी परिवार उस मिट्टी का बना है जो किसी से डरने वाला नहीं है और न ही अजीत पवार की तरह घुटने टेकेगा।
ALSO READ: प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
अफजाल अंसारी का यह वीडियो जमनिया क्षेत्र की सभा का बताया जा रहा है। मुख्तार अंसारी की तुलना अग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले देश के वीर सपूतों  सुखदेव, भगतसिंह और स्वतंत्रता सेनानियों से करने पर लोगों ने आश्चर्य प्रकट किया है। अफजाल के बेतुके भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि सपा नेत्री मारिया ने भी वोट जिहाद की बात की है और अब सपा के कद्दावर नेता अफजाल अंसारी अपने भाई मुख्तार अंसारी की तुलना देश से अंग्रेजों को खदेड़ने वाले अमर शहीदों से कर रहें है, तह शहीदों की शहादत का अपमान है।

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख