जबलपुर में EOW के छापे में ईसाई धर्मगुरु के घर से 1 करोड़ नगद बरामद, स्कूल फीस में गड़बड़ी पर FIR दर्ज

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (12:22 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू के छापे में करोड़ों की नगदी बरामद हुई है। ईओडब्लूय की टीम ने आज सुबह ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। अब तक की जांच में पीसी सिंह के घर से एक करोड़ से अधिक की नगदी के साथ बड़ी मात्रा में विदेश मुद्रा मिली है। घर से बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। ईओडब्ल्यू की टीम की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है।
 
चैयरमैन पीसी सिंह पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर मूल सोसाइटी का नाम बदलने और करीब 2 करोड़ से ज्यादा रुपये धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर गबन करने का आरोप है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक पीसी सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत में बिशप पीसी सिंह, चेयरमैन "द बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस' जबलपुर के विरूद्ध फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन करने की बात सामने आई और दो करोड़ 70 लाख की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर करने के आरोप सही पाए गए। जिसके बाद आज ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्रवाई की। 

पीसी सिंह पर बतौर चेयरमैन पद का दुरूपयोग करते हुए सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने का  भी आरोप। अब तक की जांच में शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच करीब दो करोड़ से ज्यादा की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दुर्विनियोग करना तथा स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए। वहीं शिकायत जांच में मिली जानकारी के आधार पर आरोपी बिशप पी. सी. सिंह, बी. एस. सोलंकी, तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एण्ड संस्थाएं जबलपुर के विरूद्ध धारा 406, 420, 468, 471, 120(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

इस वर्ष विमान इंजन के बंद होने की हुईं कुल 6 घटनाएं, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

जानिए क्या होता है बादल फटना और पहाड़ों पर क्यों ज्यादा होती हैं ये घटनाएं

uttarakhand cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, पलक झपकते मलबे में तब्दील हो गया गांव, 10 की मौत, 40 लापता

सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को फटकार के बाद बोली BJP, संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ हैं कांग्रेस नेता

क्या हाई-प्रोफाइल कैदियों को मिलता है VIP ट्रीटमेंट? जानें कितनी तरह की होती हैं जेल और कैसे मिलता है कैदी नंबर

अगला लेख