Weather updates : मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, 11,000 लोगों को बचाया

Webdunia
रविवार, 30 अगस्त 2020 (23:55 IST)
भोपाल। पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश (Heavy rain) से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh news) में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 6 लोगों की मौत शनिवार को हुई, जिनमें से 4 की मौत कटनी में और 2 की छतरपुर में हुई, जबकि रायसेन, सीहोर एवं भोपाल में 4 लोगों की मौत की पुष्टि रविवार को हुई है।
 
प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 454 गाँवों से लगभग 11,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश कुछ थम गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दूसरे दिन पुन: प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया और होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, देवास, हरदा तथा विदिशा जिलों के जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
ALSO READ: मुख्यमंत्री शिवराज ‌ने 'बाढ़ वाले गणेशजी' से बाढ़ उतरने की प्रार्थना की
मुख्यमंत्री चौहान के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने बताया कि बाढ़ से जुडी घटनाओं में रविवार को तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से दो लोगों की मौत रायसेन जिले में उफनते हुए नालों को पार करते समय हुई है, जबकि एक व्यक्ति की सीहोर जिले में मकान ढहने से मृत्यु हो गई।
ALSO READ: आफत की बारिश ने मध्यप्रदेश में 2 पुल बहाए, एक पुल का तो उद्‍घाटन भी नहीं हुआ
वहीं, भोपाल नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कोलार पुलिस थाना इलाके में एक परिसर की दीवार झोपड़ी में गिरने से रविवार शाम को 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, गत दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही अनवरत वर्षा के कारण प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। देवास, हरदा, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा आदि जिलों में बाढ़ का अधिक असर हुआ है।
 
उन्होंने कहा, ‘कई गाँव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। वहां मकानों की पहली मंजिल तक पानी भर गया है। खेत पूरी तरह डूब गए हैं। पेड़ों के ऊपरी हिस्से ही दिखाई दे रहे हैं।’ चौहान ने बताया कि नर्मदा नदी के दोनों ओर 10 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में बाढ़ का असर है। नर्मदा नदी की सहायक नदियों का पानी नर्मदा में जाने के बजाय वापस आने से उनके आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। 
ALSO READ: Live : मध्यप्रदेश में बाढ़ से भयावह हालात, राहत कार्य में जुटी सेना, CM ने किया हवाई सर्वेक्षण
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बचाव व राहत कार्य 24 घंटे युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं। चौहान ने कहा कि बाढ़ में फंसे एक-एक व्यक्ति को सुरक्षित निकालेंगे तथा सभी बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता देंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बाढ़ हमारे लिए चुनौती है और पीड़ित मानवता की सेवा धर्म। हम दोनों मोर्चों पर सफल होंगे।’ चौहान ने कहा कि अभी बारिश की तीव्रता कम होने से बारिश का पानी उतर तो रहा है, परन्तु ऐसे में मौसमी बीमारियों के बढ़ने का खतरा रहता है। अत: सभी संबंधित विभाग पूरी मुस्तैदी एवं कर्मठता के साथ निरंतर प्रभावित व्यक्तियों को हर आवश्यक सहायता पहुंचाने का कार्य करें। कार्य में थोड़ी भी ढिलाई अथवा लापरवाही न हो।
मुख्यमंत्री ने बताया, ‘प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 454 गाँवों से लगभग 11,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। प्रदेश में 170 राहत शिविर संचालित हैं, जिनमें भोजन, दवाओं एवं शुद्ध पेयजल आदि सभी की व्यवस्थाएं की गई हैं।’ उन्होंने बताया कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 267 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया है। 
 
बचाव कार्यों में वायुसेना के साथ ही, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), मध्य प्रदेश आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस, होमगार्ड सहित राजस्व का पूरा अमला निरंतर लगा हुआ है। इनके साथ ही समाजसेवी संगठन, संस्थाएं, हिम्मती नौजवान निरंतर सेवा कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि हम निरंतर बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

इससे पहले चौहान ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने आज प्रात:काल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा की और प्रदेश में आई बाढ़ के बारे में पूरी स्थिति की जानकारी दी है। मैंने कल रात को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात कर मदद मांगी।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टरों को बाढ़ में फंसे लोंगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों में लाने के लिए लगाया गया है। हमने दो और हेलिकॉप्टरों की मांग की है।
 
चौहान ने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों में से किसी भी व्यक्ति को जान नहीं गवानी पड़ी है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए संतोष की बात है।’ उन्होंने कहा कि जिन 12 जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई है, उन जिलों में आज बारिश में कमी आई है, क्योंकि अब बादलों का रुख पश्चिमी मध्यप्रदेश की ओर हो गया है।
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : राजधानी भोपाल सहित अधिकतर स्थानों पर पिछले तीन दिनों से जारी भारी बारिश का क्रम आज लगभग थम गया, लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में वर्षा की संभावना है, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी के साहा ने कहा कि प्रदेश में जो सिस्टम बना है, वह अब राजस्थान से लगे प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में पहुंच गया, जिससे चलते पिछले 2 दिनों से प्रदेश के नरसिंहपुर, सिवनी, होशंगाबाद, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित अन्य कई स्थानों पर जारी भारी बारिश का क्रम सुबह से कम होने लगा और दिन भर इन स्थानों पर बारिश का सिलसिला थमा रहा।
 
डॉ. साहा के अनुसार प्रदेश के मध्य में बना सिस्टम अब प्रदेश के पश्चिमी इलाकों की ओर बढ़ गया, जिसके चलते अगले चौबीस घंटों के दौरान उज्जैन और इंदौर संभाग के कुछ जिलों के अलावा ग्वालियर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में यह सिस्टम राजस्थान की ओर बढ़ जाएगा, जिसके बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
 
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से बारिश की गतिविधियों में कमी आई। सुबह बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद धूप खिल गई। विभाग की माने तो यहां भी कल से मौसम के साफ होने तथा बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

अगला लेख