ज्ञानवापी के बाद भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा, हिंदू संगठन ने मस्जिद के सर्वे की उठाई मांग

विकास सिंह
गुरुवार, 19 मई 2022 (13:18 IST)
भोपाल। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद अब राजधानी भोपाल के चौक स्थित जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। जामा मस्जिद के सर्वे करने की मांग को लेकर हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। वहीं संस्कृति बचाओं मंच की ओर से जिला कोर्ट में याचिका दायर कर मस्जिद के सर्वे कराने की बात भी कही गई है। 
 
संस्कृति बचाओ मंच ने आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर जामा मस्जिद के सर्वे कराने की मांग की। संस्कृति बचाओ मंच ने अपने ज्ञापन में चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण कराने की मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि भोपाल की आठवीं शासिका कुदेशिया बेगम ने अपनी आत्मकथा हयात ए कुदीस में यह उल्लेख किया है कि भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया गया।

इसके साथ उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि इस मस्जिद का निर्माण 1832 ईसवी में प्रारंभ होकर 1857 ईसवी में पूर्ण हुआ और इसके निर्माण पर 5 लाख की लागत आई। चंद्रशेखर तिवारी कहते हैं कि कुदेशिया बेगम ने यह भी उल्लेख किया कि यहां पर एक विशालकाय शिव मंदिर था जिससे कि तोड़कर और मस्जिद का निर्माण किया गया है। संस्कृति बचाओ मंच ने गृहमंत्री को ज्ञापन देकर जामा मस्जिद के पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण की मांग की है। 
 
दिग्विजय सिंह का बयान– भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए ज्ञानवापी और भोपाल की जामा मस्जिद जैसे विवाद उठाए जा रहे है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

तुर्कीये: भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगी की पीड़ा के पन्ने पलटने की कोशिश

कौन हैं ईरानी राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी जिनकी मौत से गहराया रहस्‍य, हादसे पर उठे सवाल?

बाबासाहेब के संविधान ने मोदी को बनाया, उसी से अधिकार मिले

ईरानी राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर क्रेश में मौत पर मोसाद क्यों हो रहा ट्रेंड?

लोकसभा चुनाव में BJP-RSS के समन्वय पर सवाल, बोले जेपी नड्डा, अकेले दम पर आगे बढ़ने में सक्षम

अगला लेख