मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर बजरंग दल पर लगेगा बैन, बोले सज्जन सिंह वर्मा, नरोत्तम का पलटवार, बैन तो दूर, कोई सोच भी नहीं सकता

विकास सिंह
बुधवार, 10 मई 2023 (14:21 IST)
Bajrang dal ban:कर्नाटक विधानसभा चुनाव से शुरु हुआ बजरंग दल (Bajrang Dal) बैन का मुद्दा अब मध्यप्रदेश में चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है। चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश के कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने बजरंग दल पर बैन की बात कह दी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों को बैन करेंगे।

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में चाहे बजरंग दल हो या PFI जैसे संगठन जो धर्म और समाज के नाम पर देश को बांटने वाले कृत्य करेंगे, तो ऐसे संगठनों को बैन किया जाएगा। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर तो ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कांतिलाल भूरिया ने आरोप लगाया कि बजरंग दल से जुड़े लोग हनुमान जी को बदनाम कर रहे है। बजरंग दल के सदस्य राम-राम जपना, पराया माल अपना की तरह खुद की जेबें भरने का काम करते है।

वहीं कांग्रेस की ओर से मध्यप्रदेश में सरकार आने पर बजरंग दल पर बैन करने की बात पर सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा पलटवार किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना तो दूर की बात है, इस पर कोई विचार भी नहीं कर सकता है।

कर्नाटक में बैकफुट पर थी कांग्रेस-कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन की बात कही है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार आने पर राज्य बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगाया जाएगा। वहीं चुनाव में भाजपा की ओर से बजरंग दल पर बैन लगाने को बजरंग बली से जोड़ने के बाद चुनाव में भाजपा बैकफुट पर दिखाई दी थी। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार आने पर पूरे प्रदेश में बजरंग बली के मंदिर बनाए जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख