बांधवगढ़ SDM की गुंडागर्दी, दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, CM ने सस्पेंड करने के दिए निर्देश

विकास सिंह
मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (13:50 IST)
मध्यप्रदेश में अफसर किस कदर बेलगाम हो गए है इसकी एक बानगी उमरिया जिले के बांधवगढ़ में देखने को मिली। जहां पर बांधवगढ़ एसडीएम पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट के वायरल वीडियो में बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह के सामने दो युवको की पिटाई की जा रही है। मारपीट में युवक इस कदर जख्मी हो गए कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पडा।

बताया जा रहा है कि उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे युवकों ने ओवरटेक करके आगे निकलने लगे, इसी को लेकर एसडीएम के ड्राइवर और युवको में कहासुनी हो गई। कहासुनी से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया और इसके बाद एसडीएम अमित सिंह और उनके ड्राइवर ने बेरहमी से युवकों की पिटाई कर दी।

वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एसडीएम अमित सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवको से मारपीट करने का मामला दुर्भाग्यजनक है। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए गए है।

वहीं पूरे मामले में एसडीएम अमित सिंह की सफाई आई है। उन्होंने कहा है उन्होंने बीच-बचाव किया है। एसडीएम का कहना है कि दोनों युवक नशे में थे। वो तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे। उन्होंने मेरी गाड़ी को ओवरटेक किया और जब हमने उनकी गाड़ी रुकवाई तो वह लोग झगड़ने लगे। दोनों युवकों ने जब मुझ पर हाथ उठाया तो मेरे साथ के लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। फिर भी मैं उनका बचाव ही कर रहा था।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

अगला लेख