MP में 10 हजार करोड़ की जमीन माफियाओं से कराई गई मुक्त, इंदौर में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान

विकास सिंह
शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (14:46 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ सरकार का एक्शन जारी है। प्रदेश में अब तक 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई गई है। यह जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। गृहमंत्री ने कहा कि इंदौर से भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरु कर पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा और किसी भी भू-माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि गरीबों और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर जमीनों को मुक्त कराकर गरीबों को दी जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गरीबों और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर जो भी माफिया बने है उन पर पहला हक गरीबों का ही है और अब अभियान चलाकर माफियाओं से जमीन मुक्त कराकर उन पर आवास बनाकर गरीबों को देंगे। 
 
माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट- गौरतलब है मध्यप्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जल्द गैंगस्टर एक्ट लाने जा रही है। गैंगस्टर एक्ट में भूमाफियाओं के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के विशेष उपबन्ध किए गए हैं। नए कानून में जिला मजिस्ट्रेट को अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने के विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं। गैंगेस्टर एक्ट में अवैध एवं जहरीली शराब का कारोबार करने वालों, गौ हत्यारों अवैध उत्खनन करने वालों और भूमाफियाओं पर कार्रवाई के लिए अफसरों को विशेष अधिकार दिए जा रहे है।  
 
गैंगस्टर एक्ट में 2 से लेकर 10 साल तक की सजा का प्रावधान तथा 25 हजार रु. तक का जुर्माना होगा। वहीं लोकसेवक पर हमला करने पर सजा 5 से लेकर 10 साल और जुर्माना 30 हजार होगा। गैंगस्टर एक्ट के मामलों की सुनवाई विशेष कोर्ट में होगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा केस में TMC नेताओं के यहां छापेमारी, CBI को 6 आरोपियों की तलाश

एक गुंडे के दबाव में झुकी आप, अब मेरे चरित्र उठाए जा रहे हैं सवाल

अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर BJP चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी

दिल्ली में कन्हैया कुमार को जड़ा थप्‍पड़, माला पहनाने आया था युवक

दिल्ली का नजफगढ़ देश सबसे गर्म स्थान, पारा 47 डिग्री के पार

अगला लेख