भाजपा में और टूट का डर, कांग्रेस पृष्ठभूमि वाले विधायकों से बड़े नेताओं की वन-टू- वन चर्चा

विकास सिंह
गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (14:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा के दो विधायकों के पाला बदल कर कांग्रेस के साथ खड़े होने और भविष्य में और विधायकों के टूटने के डर से अब पार्टी में  दिल्ली से लेकर भोपाल तक हलचल तेज हो गई है।
 
सूत्र बताते हैं कि पार्टी के दो विधायकों के पाला बदलने से पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश संगठन से बेहद नाराज है। केंद्रीय नेतृत्व की नाराजगी के बाद बुधवार देर रात अचानक के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली से भोपाल पहुंचे। इसके बाद पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है।
 
गुरुवार सुबह से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री सुहास भगत, भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बीच मैराथन बैठक जारी है। इस बीच पार्टी पूरे मामले को लेकर डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है और अब इसकी कमान खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने हाथों में ले ली है।
 
पूरे मामले में डैमेज कंट्रोल में जुटे प्रदेश संगठन के बड़े नेता जहां अब भी दावा कर रहे हैं कि उनकी अब भी दोनों विधायकों से बातचीत जारी है। प्रदेश कार्यालय में चली दो घंटे की बैठक के बाद बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि अब भी दोनों विधायकों से चर्चा जारी है और पार्टी के सामने कोई संकट नहीं है।
 
संजय पाठक की बड़े नेताओं की मुलाकात - दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं के इस दावे के बाद कि कांग्रेस पृष्ठभूमि वाले कई और भाजपा विधायक उनके संपर्क में है अब पार्टी सतर्क हो गई। ऐसे विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए संघ के निर्देश के बाद पार्टी ने उनसे वन टू वन चर्चा शुरू कर दी है। पार्टी के बुलावे पर कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व मंत्री और विधायक संजय पाठक प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बंद कमरे में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बातचीत की।
 
पार्टी नेताओं से मिलने के बाद बाहर निकले संजय पाठक ने कहा कि भाजपा उनके परिवार के तरह है और वह पूरी तरह पार्टी के साथ है। वहीं कांग्रेस से किसी तरह ऑफर मिलने के सवाल पर संजय पाठक ने कहा कि संजय पाठक किसी के जाल में फंसने वाला नेता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में हर पार्टी अपने संपर्क में नेताओं के होने की बात कहती है।
 
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस से उनका पुराना नाता है और कांग्रेस नेताओं से उनके अच्छे संबंध है। वहीं विधायकों की नाराजगी के सवाल पर संजय पाठक ने कहा कि जब पार्टी सत्ता में ही नहीं है तो नाराजगी को कोई सवाल ही नहीं उठता।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख