गौरी, गजनवी की तरह सलमान खान ने किया शिव का अपमान, बीजेपी नेता ने की एफआईआर की मांग

विकास सिंह
गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (15:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के महेश्वर में दबंग 3 की फिल्म की शूटिंग कर रहे फिल्म अभिनेता सलमान खान लगातार विवादों से घिरते जा रहे हैं। शूटिंग के दौरान प्राचीन शिवलिंग पर तख्त रखे जाने के बाद अब बीजेपी नेताओं ने सलमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
 
बीजेपी नेता हितेष वाजपेयी ने सलमान खान की तुलना मुस्लिम आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी और गजनवी से करते हुए कहा कि सलमान खान ने भगवान शिव का अपमान किया है।
 
सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए हितेष वाजयेपी ने कहा कि वन्दे-मातरम कहने पर जब सलमान खान का धर्म खतरे में आ जाता है तब आपने कैसे सोच कि आप 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुंच कर शिव-लिंग पर चारपाई बिछाकर उनके सिर पर नाच करेंगे और कहेंगे इससे हिंदुत्व सुरक्षित रहेगा और हम मान भी लेंगे?
 
अपनी पोस्ट में वाजपेयी आगे लिखते हैं कि मोहम्मद गौरी, गजनवी या तुगलक जो भी भारत आए उन्होंने हमेशा हिन्दुओं को आहत करने के लिए उनके शिव को अपमानित किया और आज के आधुनिक भारत में उनके बाद आपने ज्योतिर्लिंग पहुंचकर यह हिमाकत की है।
 
वहीं बीजेपी नेता पूरे मुद्दे को सियासी रंग देते हुए लिखते हैं कि आपके दुस्साहस की तरफ देखूं या हिन्दुओं की सहिष्णुता की तरफ देखूं यह नहीं समझ पा रहा हूं क्योंकि आपका कहना है कि आपको यह सब कमलनाथ/दिग्विजय सिंह ने करने को कहा है ?
 
हितेष वाजपेयी ने चुनाव आयोग से सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी सलमान खान से तत्काल पूरे मामले पर माफी मांगने को कहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Canada india Conflict : भारत की फटकार के बाद कैसे बदले कनाडा के सुर, अपनी ही बात से पलटे Trudeau

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE: महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

अगला लेख