कथावाचकों की महिलाओं पर होती है गंदी नजर,भाजपा नेता प्रीतम लोधी के बयान पर मचा बवाल

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (18:52 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार भाजपा नेता प्रीतम लोधी के बिगड़े बोले समाने आए है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा नेता  प्रीतम लोधी ने कथावाचकों और ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। 
 
प्रीतम लोधी ने मंच से कथावाचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि कथा के दौरान रोजाना 7-8 घंटे पागल बनाते है। कहते हैं कि अगर तुम दान करोगे तो भगवान तुमको देगा। महिलाएं इनकी बातों में आ जाती है और दूध,घी, दही अपने बच्चों को खिलाने के जगह इनको दे दे देती है। भाजपा नेता ने कहा कि कथा के दौरान कथावाचक 20 से 30 साल की महिलाओं को आगे बैठाते है, इसके बाद उनको नचवाते है और उपर बैठकर अपना आनंद लेते है। इसके साथ कथावाचक सुंदर महिलाओं का नाम पुकारते है और महाराज जी उनके घर भोजन करने जाते है। भोजन के दौरान महाराज की नजर कहीं और ही होती है।

भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस-वहीं भाजपा नेता के बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा की ब्राह्मण समाज के बारे में घटिया सोच एक बार फिर आयी सामन। पूर्व में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ब्राह्मण समाज को अपनी जेब में बता चुके है और अब उमा भारती जी के करीबी भाजपा नेता प्रीतम लोधी के ब्राह्मण समाज और कथावाचको के प्रति इतने आपत्तिजनक विचार बेहद शर्मनाक।

ब्राह्मण समाज ने खोला मोर्चा-प्रीतम लोधी के इस बयान पर प्रदेश की सियासत में  हंगामा मच गया है। ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि प्रीतम लोधी को बीजेपी से निष्कासित किया जाए। ब्राह्मण समाज और सर्व समाज ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर लोधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। 

प्रीतम लोधी ने दी सफाई- वहीं बयान पर बवाल मचने के बाद अब प्रीमत लोधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करे जरिए अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बातें उन्होंने आसाराम, मिर्ची बाबा और राम-रहीम जैसे लोगों के बारे में कही थी। उन्होंने कांग्रेस पर वीडियों में कांट-छांट का वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख