भोपाल। राजधानी में हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस में गिरफ्तार यासीन के चाचा और भाजपा नेता और मछली कारोबारी सारिक मछली पर भी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पिपलानी थाने में रेप और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवती का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान टीआईटी कॉलेज में पढने वाले दिव्यांश अहिरवार नाम के युवक से हुई।
दिव्यांश ने जान पहचान बढ़ाकर एक दिन घर छोड़ने के बाहने क्लब-90 ले गया और जहां उसके नशीली कोल्ड्रिक पिलाकर उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए। अश्लील वीडियो का वायरल करने की धमकी देकर दिव्यांश ने कई बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं वह उसे अक्सर क्लब-90 ले जाकर वहां पर उससे रेप कराता था।
लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि दिव्यांश ने जून महीने में क्लब-90 में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और सारिक मछली औऱ क्लब के मैनेजर मोहित बघेल से मिलवाया। इसके बाद दिव्यांश ने युवती पर दबाव बनाया कि वह सारिक मछली और उसके गुर्गों के साथ दोस्ती करें और उनको खुश करे। पीड़िता ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में कहा है कि सारिक मछली के कहने पर ही पिपलानी थाना पुलिस ने मेरी शिकायत पर दिव्यांश के खिलाफ पहले दुष्कर्म का केस दर्ज नहीं किया था। बाद में कोरे कागज में मेरे हस्ताक्षर कराकर अपने हिसाब से एफआईआर दर्ज करा दी, ताकि दिव्यांश को जल्दी जमानत मिल जाए।
ड्रग्स सप्लाई के दूसरे राज्यों से जुड़े तार-वहीं राजधानी में ड्रग्स सप्लाई के तार अब दूसरे अन्य राज्यों से जुड़ते नजर आ हे है। पुलिस गिरफ्तर में आए यासीन से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह राजस्थान के ड्रग सप्लायर से ड्रग लेता थाा, जिसके बाद पुलिस की एक टीम आरोपी यासीन मछली को राजस्थान लेकर पहुंची थी। राजस्थान में जहां से यासीन ड्रग्स लाता था वहां तक पुलिस पहुंची है। आरोपी यासीन मछली पर भोपाल के तलैया थाने में एक और FIR दर्ज की गई। यह FIR मारपीट और अपहरण के मामले में दर्ज हुई है। यासीन के मोबाइल से पीड़ित का वीडियो मिला था। युवक के साथ बंद कमरे में मारपीट की गई थी। मामले में आरोपी यासीन मछली से पूछताछ जारी है। मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हाईप्रोफाइल रेप और लवजिहाद से जुड़े तार- पुलिस के गिरफ्तार में आए आरोपियों के तार भोपाल के नामी कॉलेज टीआईटी में पढने वाली लड़कियों से रेप और लिहाद से जुड़ते नजर आ रहे है। पुलिस ने दोनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद रेप कांड से जुडे क्लब-90 के संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब क्लब-90 में हुई ड्रग्स पार्टी तक अपना जांच दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस को ड्रग्स तस्करी के आरोपित यासीन के मोबाइल में 20 से अधिक वीडियो मिले हैं, जिनमें लड़कियों का यौन शोषण किया जा रहा है। जिन वीडियो में पीड़िताओं की पहचान नहीं हो पा रही है, उनके संबंध में टीआइटी कालेज प्रकरण में पूछताछ की जा सकती है।
राजनेताओं और पुलिस का था संरक्षण-वहीं भोपाल में ड्रग्स तस्करों के राजेनताओं और पुलिस के अफसरों औ कर्मचारियों से गठजोड़ का खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर यास्मीन और शाहवर के राजनेताओं के साथ कई फोटो वायरल हो रहे है। वायरल फोटो में यास्मीन सूबे के कई मंत्रियों और सीनियर नेताओ के साथ नजर आ रहा है जिसको लेकर कांग्रेस अब भाजपा और सरकार पर हमलावर है।
वहीं भोपाल में लवजिहाद और ड्रग् के हाईप्रोफाइल रैकेट का खुलासा होने के बाद अब मानवाधिकार आयोग ने सख्त रूख दिया है। आयोग के सदस्य प्रियंक काननूनगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा भोपाल का आपराधिक ताना-बाना समझिए।स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों को लक्षित कर उनको पार्टियों के बहाने ड्रग्स की लत लगवाना, बलात्कार कर के वीडियो बनाना,वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर सामूहिक यौन शोषण करना और फिर इस्लाम में धर्मांतरण का दबाव बनाकर आजीवन के लिए सेक्स स्लेव बना कर रखना”।