MP : छतरपुर में भीड़ ने थाने पर किया पथराव, TI सहित पुलिसकर्मी घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 अगस्त 2024 (22:22 IST)
मध्यप्रदेश के छतरपुर में रामगिरी महाराज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पथराव किया गया। इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मीडिया खबरों के मुताबिक टीआई घायल हो गए।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब प्रदर्शनकारी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे। छतरपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ललित शाक्यवार ने बताया कि धार्मिक नेता सैय्यद हाजी अली और सैय्यद जावेद अली के नेतृत्व में करीब 300-400 लोग ज्ञापन सौंपने के लिए पुलिस थाने आए थे। 
 
वे रामगिरी महाराज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे, जिन पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में पहले से ही कई प्राथमिकी दर्ज हैं।
 
शाक्यवार ने बताया कि भीड़ अचानक आक्रामक हो गई और पथराव शुरू कर दिया, जो करीब दस मिनट तक जारी रहा, जिसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागने पड़े।
डीआईजी ने बताया कि पथराव के कारण कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुजूर के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उनका इलाज चल रहा है। आरक्षक भूपेंद्र प्रजापति भी घायल हुए हैं।
 
शाक्यवार ने बताया कि पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं और सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिपिंग की मदद से पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ जल्द से जल्द कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के जावेद अली ने बताया कि वह और उनके सहयोगी ज्ञापन देने थाने गए थे, तभी कुछ लोगों ने बाहर से पथराव शुरू कर दिया। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राहुल गांधी आज पुंछ जाएंगे, पाक गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे

ट्रंप का 'गोल्डन डोम' इसराइली आयरन डोम से कितना अलग होगा?

ट्रंप ने फिर डराया, EU पर पड़ेगी 50 प्रतिशत टैरिफ की मार, विदेश में बने सभी स्मार्ट फोन पर भी लगेगा 25 फीसदी शुल्क

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

अगला लेख