कांग्रेस के पास भाजपा नेताओं और मंत्रियों की अश्लील सीडी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का सनसनीखेज दावा

चुनावी साल में मध्यप्रदेश में सीडी की सियासत,भाजपा ने सीडी जारी करने की दी चुनौती

विकास सिंह
मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (19:47 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष में एक बार हनीट्रैप और सीडी की सियासत की एंट्री हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के पास भाजपा के कई मंत्रियों, विधायकों के साथ आरएसएस नेताओं की अश्लील वीडियो और सीडी मौजूद है। नेता प्रतिपक्ष के इस दावे के बाद प्रदेश की सियासत में हंगाम मच गया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष को सीडी जारी करने का चैलेंज दे दिया।
 
सीडी पर नेता प्रतिपक्ष का दावा?-कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के पिस्टल से फायर करने के मामले में बचाव करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद ने दावा किया कि भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं का जैसा चाल चरित्र है वैसा कांग्रेस के नेताओं का नहीं है। भाजपा के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ आरएसएस के कई नेताओं की सीडी हमारे पास है लेकिन किसी के उपर आरोप लगाना हमारी संस्कृति नहीं है। 
 
इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हनी ट्रैप की सीडी हमारे पास रखी है। सीडी बहुत ही अश्लील हैं, इसे जनता के सामने नहीं लाना चाहिए बल्कि लोगों के सामने दोहरे चरित्र वाले लोगों को सार्वजनिक करना चाहिए, जो भी मंत्री,अधिकारी और कर्मचारी हैं उनकी छवि को जनता के सामने उजागर करना चाहिए, ताकि इन जैसे लोगों का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ जाए भाजपा  के ऐसे नेताओं की जांच हो और सभी को जेल भेजा जाए।
 
वीडी शर्मा ने दी चुनौती-नेता प्रतिपक्ष के सीडी होने के दावे के बाद भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही सीडीयों पर जीवित रहकर एक दूसरे को ब्लैकमेल करना और फंसाना रहा है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को चैलेंज करते हुए कहा कि चौबीस घंटे झूठ बोलने पर शर्म आना चाहिए और अगर आपकी औकात है तो समाज के अंदर ऐसे लोगों को सामने ले आइए।  कांग्रेस का चरित्र हमेशा से सीडियो में उलझना और लोगों को फंसाना रहा है और ऐसे लोगों को जनता जवाब देती है।
 
वीडी शर्मा ने कहा कि क्या कांग्रेस के पास यही सब कुछ रह गया है, क्या कांग्रेस अब सीडी, पेन- ड्राइव के सहारे जिंदा रहने का प्रयास कर रही है, मुझे लगता है कि अब  एक-दूसरे को ब्लैकमेल करना और फंसाना ही कांग्रेस का चरित्र बन गया है। कांग्रेस के लोग चौबीसों घंटे झूठ बोलते हैं, शर्म आनी चाहिए उन्हें। मैं कांग्रेस के इन नेताओं को चुनौती देता हूं कि अगर आप में हिम्मत है, तो जिन लोगों की सीडी होने की आप बात कर रहे हैं, उन्हें समाज के सामने लेकर आएं।
 
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करना एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। आप कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं, एक संवैधानिक पर हैं ऐसे में कुछ भी बोलते रहना उचित नहीं है। नेता प्रतिपक्ष को जो भी बोलना हो, पूरी जिम्मेदारी से बोलना चाहिए और अगर आपको लगता है कि आपकी बात में कोई तथ्य है, तो आप उसे जनता के सामने लेकर आइये, वर्ना झूठ बोलने के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगिये।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना, भारत के मुकाबले चीन को क्यों तरजीह दे रहा है बांग्लादेश

Chhattisgarh : 17 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, 87 दिनों में 117 हार्डकोर Naxalites का सफाया

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी, ये रिपोर्ट कर रही अलर्ट

ATM से रुपए निकलना हुआ महंगा, जा‍न लीजिए RBI का नया नियम वरना पड़ेगा पछताना

अगला लेख