छिंदवाड़ा में लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नकुलनाथ के लापता होने वाले पोस्टर, 21 हजार का इनाम!

विकास सिंह
मंगलवार, 19 मई 2020 (13:55 IST)
भोपाल। कोरोना संकट काल में मध्यप्रदेश में सियासी पोस्टर वार शुरु हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में लगे एक पोस्टर ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ को लापता बताया गया है।

गुमशुदा की तलाश टाइटल से लगाए गए पोस्टर में कमलनाथ और नकुलनाथ को लापता बताते हुए लिखा है कि छिंदवाड़ा के लापता विधायक एवं सांसद को इस संकट काल में छिंदवाड़ा की जनता ढूंढ रही है। जो इन्हें छिंदवाड़ा लेकर आएगा उसके 21 हजार का नगद ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ पोस्टर नीचे चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए। 
 
पोस्टर किसने और किसकी ओर से लगाया गया है यह साफ नहीं है लेकिन पोस्टर में  समस्त मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा लिखा है। इस पोस्टर को लेकर अब प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है। भाजपा नेता पंकज चतुर्वेदी ने पूरे मामले को लेकर तंज कसते हुए  कहा कि कमलनाथ जी और नकुलनाथ लोगों को कोरोना में ज्ञान तो बहुत दे रहे हैं,पर धरातल पर खुद कितना का कर रहे हैं इसका उतर दें।

समस्या यह हैं कि कमलनाथ जी कांग्रेस में मची अंदरूनी लड़ाई लड़ने में व्यस्त हैं, इसलिए छिंदवाड़ा की चिंता नहीं है, वैसे भी अभी चुनाव होने में बहुत समय है जब चुनाव आएगा तो छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे। 
 
वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक बिफर गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने को लेकर छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पूरे मामले को भाजपा से जोड़ते हुए कहा कि जो भाजपाई कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी को छिंदवाड़ा में लापता बता रहे है वो यह बता दें कि इस महामारी में शिवराज जी बुधनी कितनी बार गए। कितने भाजपा के केंद्रीय मंत्री अपने इलाकों में गए। अभी लॉकडाउन चल रहा है सभी नियमों का पालन कर रहे है अफने क्षेत्रों की जनता से संपर्क में है।    
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

अगला लेख