बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल का मिलेगा मुआवजा,खाद की कालाबाजारी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

विकास सिंह
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (19:59 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश की सबसे अधिक मार किसानों पर पड़ी है। लगातार बारिश के चलते किसानों की खेतों में खड़ी फसल के बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। किसानों पर पड़ी प्रकृति की मार के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की मदद के लिए आगे आए है।

प्रदेश के किसानों को संबोधि करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि असमय वृष्टि के कारण कई जगह खरीफ की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। वह किसानों के कष्ट को अच्छी तरह जानते है। अगर फसल खराब होती है तो केवल फसल खराब नहीं होती बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के खराब हुई फसल का सर्वे कर नुकसान का आकलन कर राहत की राशि देने के निर्देश दिए है। इसके साथ किसानों को फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है या कुछ नुकसान पहुंचा है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह संकट है लेकिन इसके पार निकालकर हम आपको ले जाएंगे। इसलिए चिंता ना करें।

खाद की कालाबाजारी पर सख्त सरकार-वहीं प्रदेश के किसानों के नाम अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अभी रबी की बोवनी की तैयारियों में लगे हुए हैं। रबी की बोवनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खाद की कोई कमी नहीं है। यूरिया, डीएपी, पोटास, एनपी के कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सभी तरह खाद हमारे पास उपलब्ध है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें जितनी जरूरत हो उतना खाद आप उठाना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद खाद की आपूर्ति की मॉनिटरिंग कर रहे है। किसी भी हालत में आपको खाद की कमी नहीं आने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ करें ज्यादा पैसे में खाद दे तो आप 0755-2678403 पर जरूर सूचना देना। सूचना देते ही आपकी परेशानी भी हम दूर करेंगे। अगर किसी ने कोई गड़बड़ की तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख