MP में बाढ़ से 10 हजार करोड़ का नुकसान, केंद्रीय दल करेगा नुकसानी का आकलन

Webdunia
सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (18:00 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर सोमवार को अपना बयान जारी कर कहा कि अब तक करीब 10 हजार करोड़ रुपए की नुकसानी का आकलन सामने आया है। 19 और 20 सितंबर को केंद्र सरकार की एक टीम राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी।
ALSO READ: बाढ़ में फंसे लोगों को 6 दिन बाद मिला इलाज, कई को निकाला रेस्क्यू ऑपरेशन करके
गांधीसागर बांध पूरी तरह सुरक्षित : मोहंती के अनुसार बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित मंदसौर जिले का गांधीसागर बांध पूरी तरह सुरक्षित है और उसमें अभी करीब 10 फुट और पानी आ सकता है। गांधीसागर की स्थिति को लेकर राजस्थान के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है। वर्तमान में उसमें 1,315 फीट तक पानी है। पानी लगातार उतर भी रहा है।
ALSO READ: मंदसौर में भारी बारिश, पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंचा बाढ़ का पानी, सेल्फी ने ली 2 की जान
केंद्रीय दल करेगा दौरा : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की टीम 19 और 20 सितंबर को राज्य में आकर नुकसान का आकलन करेगी। केंद्र की टीम 2 संभागों में दौरा करेगी। इसके लिए भोपाल और उज्जैन संभाग को चिह्नित किया गया है। राज्य के प्रशासनिक अमले ने 7 दिन पहले से आकलन शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग लगातार अपने काम में जुटा हुआ है।
फसलों को हुआ 8 हजार करोड़ का नुकसान : मोहंती ने कहा कि बाढ़ से राज्य में फसलों को हुए नुकसान के अनुमानित आकलन के मुताबिक करीब 8 हजार करोड़ रुपए का फसलों का नुकसान अब तक हुआ है। अन्य विभागों को करीब 1,800 से 2 हजार करोड़ रुपए का नुकसान अनुमानित है। इस प्रकार राज्य में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन है। यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है।
 
राहत और बचाव कार्य जारी : उन्होंने बताया कि नीमच और मंदसौर जिलों में कलेक्टर लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। भिंड, मुरैना और श्योपुर पर भी प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। बाढ़ राहत के लिए करीब 8 से 10 दिन में केंद्र से राहत मिलने की उम्मीद है। (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख