Weather Update : रिकॉर्ड तोड़ बारिश से बेहाल मध्य प्रदेश, भोपाल में अब तक 58 इंच बारिश

प्रदेश में सामान्य से 23 फीसदी अधिक बारिश,32 जिलों में अलर्ट

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (19:17 IST)
मध्य प्रदेश में सितंबर के महीने में भी आफर की बारिश जारी है। सूबे के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोग अब परेशान हो गए है। भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अब तक सामान्य से 23 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 
भोपाल में अब तक 58 इंच बारिश : झीलों के शहर भोपाल में इस बार बारिश हर दिन के साथ अपने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में इस सीजन में 1 जून से अब तक 58 इंच (1487 मिमी ) से अधिक बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से करीब 510 मिमी अधिक है। अगर भोपाल में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी है तो अगले कुछ दिनों में बारिश अपने पुराने और कई रिकॉर्ड तोड़ देगी।

वेबदुनिया से बाततीत में मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने कहा कि पिछले 24 घंटों में भोपाल में काफी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले 48 घंटों से रुक रुक कर बारिश जारी रहने से राजधानी के लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है। शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गए है और कई रिहाइशी कॉलोनी भी पानी में डूबी हुई नजर आ रही है। 
 
दिग्विजय ने लिया स्थिति का जायजा : राजधानी में लगातार बारिश होने से परेशान लोगों का गुस्सा अब सरकार पर निकलने लगा है। सरकार के तमाम इंतजामों के दावों की पोल खुलने के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए खुद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सड़क पर उतर आए।

शहर के नेहरु नगर इलाके में नया सवेरा बस्ती में पानी भरने से परेशान लोगों से मिलने के लिए दिग्गिजय सिंह जनसंपर्क मंत्री पीसीसी शर्मा के साथ पहुंचे। इस दौरान दिग्विजय ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समस्या सुलझाने के निर्देश दिए। 
अगले 24 से 48 घंटे भारी : मध्य प्रदेश के साथ भोपाल के लोगों के लिए अगले 24-48 घंटे काफी परेशानी वाले हो सकते है। वेबदुनिया से बातचीत में मौसम विभाग की वैज्ञानिक ममता यादव ने कहा कि आने वाले 48 घंटे भोपाल सहित प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश और अति भारी बारिश की संभावना है।
 
रेड अलर्ट - मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में हरदा,होशंगाबाद,नीमच,मंदसौर, रायसेन,नरसिंहपुर,सीहोर और रतलाम में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।
 
ऑरेज अलर्ट – प्रदेश के बड़वानी,दमोह, धार, देवास,इंदौर,राजगढ़, विदिशा और उज्जैन में अति भारी बारिश की संभावना है। 

येलो अलर्ट – भोपाल, आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर,बालाघाट, बैतूल,बुरहापुर, छिंदवाड़ा. गुना ,जबलपुर, खंडवा, खरगौन, मंडल,सागर सिवनी।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

अगला लेख