दिग्विजय सिंह ने मेरे पिता पर निशाना साधा, अब मेरे साथ भी ऐसा ही कर रहे : ज्योतिरादित्य सिंधिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (00:22 IST)
Jyotiraditya Scindia News : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह उनके पिता दिवंगत माधवराव सिंधिया पर अक्सर निशाना साधते थे और अब वह उनके साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं। 4 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति हमेशा सम्मान दिखाया है। सिंधिया कभी कांग्रेस में सिंह के सहयोगी थे। सिंधिया ने कहा, कोई भी अपनी विचारधारा के अनुसार अपनी सीमाएं तय कर सकता है।
 
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सिंह ने मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में एक घोटाले का खुलासा होने के बाद सिंधिया पर सवाल उठाए थे। पिछले महीने की शुरुआत में परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल के पास से बेहिसाब संपत्ति बरामद की गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री की आलोचनात्मक टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा, क्या यह कोई नई बात है?
ALSO READ: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भाजपा की नई सेंसरशिप?
उन्होंने कहा, दिग्विजय सिंह ने अपना पूरा जीवन मेरे पूज्य पिता और मुझ पर निशाना साधने में बिताया है। मैंने कभी उन पर निशाना नहीं साधा। मैं जब भी उनसे मिलता हूं, आज भी उनका अभिवादन करता हूं। सिंधिया ने कहा, कोई भी अपनी विचारधारा के अनुसार अपनी सीमाएं तय कर सकता है। मेरी विचारधारा लोगों की सेवा करना है और यही मेरा लक्ष्य है।
 
पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त के छापे के बाद सिंह ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग की गई थी।
ALSO READ: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक?
उन्होंने पत्र में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ पर सिंधिया के करीबी माने जाने वाले एक नेता को परिवहन मंत्री बनाने का दबाव था। दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि भाजपा पिछले साल हुए हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों की तरह विजयी होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल

रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

सभी देखें

नवीनतम

Indore : क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोपियों के लॉकर देख उड़े ED के होश

Prayagraj Mahakumbh : भारतीय रेलवे ने 30 से अधिक प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए

आसाराम को जमानत से पीड़िता का परिवार खफा, बताया इस बात का डर, की यह अपील

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की CM आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को 3 दिन में लिखा दूसरा पत्र

इंदौर में केमिकल टैंकर में लगी आग, 25-30 फुट ऊंची उठीं लपटें, मची अफरातफरी

अगला लेख