आज आएगा कमलनाथ सरकार का पहला पूर्ण बजट, कई लोक-लुभावन सौगातों का हो सकता है ऐलान

विकास सिंह
बुधवार, 10 जुलाई 2019 (08:13 IST)
भोपाल। सात महीने पुरानी कमलनाथ सरकार आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री तरुण भनोट सदन में सुबह 11 बजे वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश करेंगे। कमलनाथ सरकार के इस पहले बजट 2 लाख करोड़ से अधिक रहने का अनुमान है।
 
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि बजट सबको राहत देने वाला है। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट ने लोगों को निराश किया है लेकिन प्रदेश सरकार अपनी जनता को निराश नहीं करेगी। बजट में किसानों और महिलाओं को कई बड़ी सौगातों का ऐलान हो सकता है। 
 
बजट में दिखेगी वचन पत्र की झलक : कांग्रेस सरकार के पहले इस पूर्ण बजट में कांग्रेस के वचन पत्र की झलक देखने को मिल सकती है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए है उसको पूरा करने के लिए सरकार बजट में प्रावधान कर सकती है।
 
सरकार सामने सबसे बड़ी चुनौती किसानों की कर्जमाफी के वादे को पूरा करना है। इसके लिए बजट में सबसे बड़ी राशि का प्रावधान किया जा सकता है। इसके साथ बजट में महिलाओं और कमर्चारियों से संबंधित भी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।
 
शिवराज योजनाओं पर लटकी तलवार : बजट में पिछली सरकार में चल रही कुछ योजनाओं को बंद किया जा सकता है। वित्तमंत्री तुरुण भनोट पहले ही कह चुके हैं कि पिछली सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा कर जो योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही है, उनको बंद किया जाएगा।
 
इससे बात इस बात की संभावना बढ़ गई है कि आज सदन में पेश होने वाले बजट में कुछ योजनाओं को बंद करते हुए उनके लिए बजट आवंटन ही नही किया जाए और उनकी जगह नई योजनाओं का ऐलान किया जाए। 
 
बजट में नई योजनाओं का ऐलान संभव : बजट में कमलनाथ सरकार की कुछ नई योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है। इसमें केंद्र की आयुष्मान योजना के तर्ज महाआयुष्मान योजना और प्रदेश में सबको पीने का पानी देने के लिए राइट टू वॉटर योजना का ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में मेट्रो के काम के तेजी लाने के साथ ही छिंदवाड़ा में प्रस्तावित कई विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख