मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट, बासौदा में बाढ़ में फंसे 100 लोगों को बचाने के लिए एयरफोर्स की मदद, भोपाल-इंदौर में स्कूलों में छुट्टी

Webdunia
सोमवार, 22 अगस्त 2022 (20:55 IST)
भोपाल। Madhya Pradesh flood News : समूचे मध्यप्रदेश में बारिश के कहर जारी है। अतिवर्षा और प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ने, बांधों के भर जाने के कारण बाढ़ की स्थिति से निपटने की व्यापक तैयारियां की गई हैं। बासौदा क्षेत्र में बाढ़ में फंसे 100 ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करने हेतु जिला प्रशासन ने एयरफोर्स से मदद मांगी है।

बेतवा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे विदिशा के 70 गांवों को सुरक्षित स्थान पर शिफ़्ट करने का कार्य चल रहा है। भोपाल शहर की इंडस कॉलोनी, शिवनगर आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति होने से यहां से भी नागरिकों को शिफ्ट किया गया है। भोपाल में राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) की तीन और राज्य आपदा नियंत्रण बल की 4 टीमें तैनात की गई हैं।

भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। विदिशा के लिए वायु सेना के दो विमान भेजे गए हैं। प्रदेश के अन्य हिस्सों में एनडीआरएफ की 8 टीम तैनात हैं। विदिशा में तीन टीम के अलावा दो ग्वालियर में, एक सीहोर में, एक नर्मदापुरम में और एक जबलपुर में तैनात की गयी हैं।

नर्मदा का जलस्तर गत 24 घंटे में 945 से 964 फुट पहुंच गया है और आज देर रात ख़तरे के निशान 967 फ़ीट से ऊपर जाने का ख़तरा हैं। नर्मदा और बेतवा नदियों से लगे जिलों में जिला प्रशासन को हाई अलर्ट किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा शाम से ही जिलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। नर्मदा बेसिन के बरगी डैम के 21 में से 17, बारना डैम के 8 में से 6, तवा डैम के 13 के 13 गेट खुले हैं। केरवा के 8 के 8, कलियासोत के 13 के 13, राजघाट के 18 में से 16 गेट खोले गए हैं।

सागर में 24 घंटे में 6 इंच : मध्यप्रदेश के सागर जिले में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 144.8 मिमी वर्षा हुई है। जैसीनगर मे सर्वाधिक 185.2 मिमी बारिश हुई। जिले की सामान्य वर्षा 1230.5 मिमी है, जबकि आज दिनांक तक 1096.8 बारिश हो चुकी है। सामान्य वर्षा की तुलना मे आज तक कुल 89.13 प्रतिशत बारिश जिले में हुई है।

 
इंदौर में स्कूलों की छुट्टी : इंदौर जिले में कल भी ज़िले में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: लोकसभा में पेश हुआ वन नेशन, वन इलेक्शन बिल, विपक्ष ने किया विरोध

महिला ने एम्बुलेंस में जन्मा बच्चा, खराब सड़कों पर उठा सवाल

877 वोटों से कीर्ति आजाद को हराकर अरुण जेटली के बेटे बने दिल्ली क्रिकेट के सिरमौर

फिर चर्चा में प्रियंका गांधी का बैग, फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश पर दिया संदेश

संभल के बाद वाराणसी में भी मिला 250 साल पुराना मंदिर, काशीखंड में भी उल्लेख

अगला लेख