इंदौर में मरीज के एक्टिवा पर दम तोड़ने के मामले पर नाराज सीएम शिवराज,जांच के साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

विकास सिंह
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (19:40 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर और खंडवा में इलाज के अभाव में मरीजों के दम तोड़ने की खबर पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर और खंडवा में मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने पर भर्ती नहीं करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान को तत्काल जाँच कराने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जांच के बाद खबर सही पाये जाने पर संबंधित चिकित्सा संस्थान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
 
इलाज के अभाव में एक्टिवा पर तोड़ा था दम – मंगलवार को कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में इलाज के अभाव में एक मरीज ने एक्टिवा पर ही दम तोड़ दिया था। शहर के कमला नेहरू इलाके में रहने वाले पांडुरंगा को भर्ती कराने के लिए उनके परिजनों ने कई अस्पताल के चक्कर लगाए लेकिन इलाज नहीं नसीब हुआ और आखिरकार बुजुर्ग ने अस्पताल के चक्कर लगाते लगाते एक्टिवा पर ही दम दम तोड़ दिया।
 
मृतक के परिजनों का आरोप हैं कि मृतक पांडुरंगा पिछले 7- 8 दिनों से सर्दी और बुखार से पीड़ित थे और वह तीन –चार दिन पहले इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचे थे जहां पर डॉक्टरों ने उनको दवा देकर घर भेज दिया था। परिजनों ने डॉक्टर पर समय रहते इलाज नहीं करने का आरोप लगाया था। 

खंडवा में भी एंबुलेंस नहीं मिलने से मौत – इंदौर के साथ ही खंडवा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के चलते एक बुजुर्ग ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। खंडवा में भी परिजन एबुलेंस नहीं मिलने पर बीमार बुजुर्ग को स्कूटी पर लेकर अस्पताल के लिए निकला था लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी  मौत हो गई। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख