पंचायत चुनाव के लिए शिवराज का मंत्री और विधायकों को टास्क, निर्विरोध चुनाव कराके ‘समरस पंचायत’ करो घोषित

विकास सिंह
बुधवार, 25 मई 2022 (10:38 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भले ही पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हो रहे हो लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर सरकार से लेकर भाजपा संगठन पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर आए है। पंचायत चुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी विधायकों और मंत्रियों को पंचायत में निर्विरोध चुनाव कराने का बड़ा टास्क दे दिया। मुख्यमंत्री ने ऐसी पंचायतों को 'समरस पंचायत' का नाम दिया।  
 
बुधवार सुबह रायसेन और नरसिंहपुर जिले की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री और विधायक अपने क्षेत्रों में कुछ ‘समरस पंचायत’ बनाने की पहल करे जहां निर्विरोध चुनाव हो। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंचायत के चुनाव होने वाले हैं। आप देखें, कुछ पंचायत 'समरस पंचायत' घोषित हों जिनमें निर्विरोध  चुनाव हों। ऐसी पंचायतो में हम प्राथमिकता के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेट करने के प्रयास करे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पंचायत के चुनाव होने वाले हैं। हम कुछ पंचायतों को प्रेरित कर सकते हैं निर्विरोध चुनाव के लिए उन्हें हम कहेंगे "समरस पंचायत"! समरस पंचायतों में कुछ सुविधाएं हम देंगे जैसे, वहां जितने भी हितग्राही हैं विभिन्न योजनाओं के सभी को एक साथ लाभान्वित कर देंगे।
 
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंचायत के चुनाव में कई बार लड़ाई, झगड़ा और वैमनस्यता बहुत बढ़ती है। एक कोशिश यह हो जाए की कुछ पंचायत ऐसी हो जाएं समरस पंचायत, वहां चुनाव नहीं होंगे, हम मिलकर तय करेंगे। ऐसे गांव में हम गरीब कल्याण और बाकी योजनाओं को शत प्रतिशत सेचुरेट कर देंगे। आप उन्हे प्रेरित करें.गांव का भला हो जाएगा और समरस पंचायत उन्हें नाम देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख