राहुल गांधी देंगे बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद कुसमारिया कांग्रेस में होंगे शामिल!

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (09:21 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर बड़े नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया अब कांग्रेस का हाथ थामने की तैयारी में है।
 
आठ फरवरी को भोपाल में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने रामकृष्ण कुसमारिया कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान से ही रामकृष्ण कुसमारिया कांग्रेस नेताओं के संपर्क में है। बीजेपी से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे रामकृष्ण कुसमारिया को कांग्रेस बुंदेलखंड की किसी सीट से लोकसभा चुनाव में उतार भी सकती है। इसको लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर तेज हो गया है।
 
वहीं बुधवार को भोपाल में रामकृष्ण कुसमारिया के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि रामकृष्ण कुसमारिया ने कांग्रेस के सामने जबलपुर, खजुराहो और दमोह लोकसभा सीटों में से किसी एक सीट से टिकट देने की मांग रखी है।
 
वहीं पिछले दिनों रामकृष्ण कुसमारिया ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से भी मुलाकात की थी। बाबूलाल गौर पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने उनको भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले कुसमारिया के कांग्रेस में शामिल होने से बुंदेलखंड में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर जातिगत समीकरण की बात करें तो बुंदेलखंड के कर्मी वोट बैंक में रामकृष्ण कुसमारिया की अच्छी पकड़ मानी जाती है।
 
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बुंदेलखंड में अपनी स्थिति मजबूत करना चाह रही है। इसके लिए पार्टी बीजेपी के बड़े नेताओं को शामिल कर बीजेपी पर मनोवैज्ञानिक तरीके से बढ़त लेना चाह रही है। वहीं बीजेपी के ही पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह लोधी की भी कांग्रेस में शामिल होने के अटकलें तेज है। बीजेपी के दोनों पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमारिया और चंद्रभान सिंह लोधी दोनों आठ फरवरी को भोपाल में राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख