संघ प्रमुख मोहन भागवत देंगे संघ कार्यकर्ताओं को मंत्र, कांग्रेस ने दौरे पर कसा तंज

विकास सिंह
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (09:39 IST)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों के नागरिकता संशोधन  कानून को लागू करने से साफ इंकार करने की बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत के दोनों राज्यों के संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेने से सियासी पारा एकाएक चढ़ गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सरसंघचालक मोहन भागवत आज से लगातार चार दिन तक भोपाल शारदा विहार में संघ कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे। 
 
बैठक के पहले दिन आज संघ प्रमुख मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जिला प्रचारकों की बैठक लेंगे। करीब पांच साल के बाद संघ प्रमुख इस बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद चार फरवरी को संघ प्रमुख दोनों राज्यों के विभाग प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। वहीं पांच और छह फरवरी को मोहन भागवत आरएसएस से जुड़े अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इसमें भाजपा,एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, विहिप जैसे पंद्रह संगठनों के अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल होंगे। 
 
देश में नागरिकता संशोधन कानून पर जारी सियासी घमासान और मध्य प्रदेश में आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संघ प्रमुख की ये बैठकें महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संघ से जुड़े सूत्र बताते है कि इन बैठकों में संघ और उससे जुड़े संगठनों के साल भर के कामकाज की समीक्षा होने के साथ ही संघ की भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि संघ और उससे जुड़े संगठनों की बैठक में संघ प्रमुख नागरिकता संशोधन कानून पर अपना रुख साफ कर सकते है।  
 
कांग्रेस ने साधा निशाना – संघ प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल में मैराथन बैठक लेने से सूबे का सियासी पारा भी गरमा गया है। कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने संघ की समन्वय बैठक में मोहन भागवत के शामिल होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोहन भागवत जहां भी जाते है वहां दंगे भड़काने का काम करते है, ऐसे में अब जब मोहन भागवत भोपाल में है तो यहां के पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख