भोपाल में 2 हादसों में बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, हार्ट अटैक आने पर ड्राइवर ने बच्चों को किया शिफ्ट, मौके पर मौत

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 6 जनवरी 2024 (11:11 IST)
भोपाल में स्कूल बच्चों से जुड़े दो हादसे
स्कूल वैन ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
बच्चों को दूसरी वैन में किया शिफ्ट
स्कूल बस के ड्राइवर की बिगड़ी तबियत


भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में ड्राइवर्स की सूझबूझ से स्कूली बच्चों से जुड़े दो हादसे टल गए। पहली घटना राजधानी के बिलाबॉन्ग स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे एक वैन चालक सुनील साहू से जुड़ी है। सुनील साहू जब वैन से स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा था तभी उसके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उसने अपने साथी स्कूली वैन ड्राइवर को बुलाकर बच्चों को उसकी वैन से स्कूल भेज दिया। इसके बाद वह वैन लेकर अपने घर जा रहा था तब रेतघाट पर उसको दूसरा हार्ट अटैक आया और वैन की स्ट्रीयरिंग पर ही वह लुढ़क गया।

इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो सुनील ड्राइविंग सीट पर बेसुध हालत में मिला। बेहोशी की हालत में सुनील साहू को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था।

स्कूल बस ड्राइवर को आया चक्कर- दूसरी घटना राजधानी कोलार इलाके में घटी जहां सेज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से भरी एक बस के ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गया। जिससे उसका बस से संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरह जा टिकी। चक्कर आने के बावजूद ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को खाली स्थान की तरफ मोड़ दिया था। हादसे में आठ बच्चों को हल्की चोट आई है। बस में आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के बच्चे और स्टाफ समेत करीब 40 लोग थे।

हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल कोलार इलाके में विराशा हाइट्स के पास पहुंची, तभी अचानक से बस ड्राइवर की तबियत बिगड़ी और उसे चक्कर आना लगा। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी सड़क पर जा पहुंची। कंडक्टर ने बस को संभालने का प्रयास किया, लेकिन बस दूसरी सड़क से नीचे उतर कर सीमेंट के पोल को रौंदते हुए खाली पड़े प्लॉट पर पहुंचकर रुक गई। बताया गया है कि ड्राइवर को चक्कर आया था और उसके मुंह से झाग निकला रहा था। हादसे  की सूचान मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बस में सवार बच्चों को  दूसरी बस से उनके घर पहुंचाया।
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

यूपीआई से लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों तक अगस्त में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या होगा आप पर असर?

अनिल अंबानी की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने पूछताछ के लिए 5 अगस्त को किया तलब

LIVE: अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित, जानिए क्या है वजह?

नीतीश कुमार का बड़ा एलान, गार्ड, रसोइयों और अनुदेशकों का वेतन बढ़ा

Weather Update: दिल्ली NCR समेत अनेक राज्यों में होगी मूसलधार बारिश, IMD का अलर्ट

अगला लेख