बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने पहले भाई से तोड़े संबंध, बाद में मुकरे

भोपाल ब्यूरो
मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (10:38 IST)
भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अक्सर विवादों में रहने वाले उनके भाई शालिग्राम एक बार सुर्खियों में है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम के अपने भाई से रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो ने परिवार में सब ठीक-ठाक नहीं होने की चर्चाओं के तेज कर दिया है। शालिग्राम ने पहले अपने एक वीडियो में कहा कि अब उनका और उनके भाई धीरेंद्र शास्त्री की बीच कोई संबंध नहीं हैं। लेकिन कुछ घंटों बाद ही वह मुकर गए और कहा कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसका ठीकरा उन्होंने मीडिया पर फोड़ते हुए कहा, अन्यथा न सोचें। 

भाई धीरेंद्र शास्त्री के बारे में पहले क्या बोले शालिग्राम?-बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सोशल मीडिया पर सोमवार रात के वीडियो जारी कर अपने भाई से सभी रिश्ते खत्म करने की बात कही। इसके साथ शालिग्राम गर्ग ने उन्हें और उनके किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बालाजी सरकार से न जोड़ते हुए बागेश्वर महाराज से आजीवन सारे रिश्ते ख़त्म होने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट में दे दी है। अपने वीडियो में शालिग्राम ने बागेश्वर धाम, सनातन धर्म, पंडित धीरेंद्र शास्त्री और हिन्दुओं से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि उनके कारण जो छवि धूमिल हुई, उसके लिए बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से माफी मांगता हूं।

अब बागेश्वर धाम की ओऱ शालिग्राम की सफाई का वीडियो- भाई से अपने सभी संबंध तोड़ने के वायरल वीडियो पर अब शालिग्राम सफाई देते हुए दिख रहे है। वह पूरे वीडियो सफाई देते हुए इसे गलत तरीके से पेश करने की बात कहते नजर आ रहे है। शालिग्राम गर्ग के नए वीडियो में वह कहते नजर आ रहे है कि सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनल्स पर वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है। उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। अन्यथा बिलकुल भी न सोचें।

वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा कि सनातन हिन्दूओं की बालाजी सरकार और बालाजी सरकार के प्रति जो आस्था है, उसे ठेस न पहुंचे। जो भी वीडियो में बोला गया था, वह मेरा माफी और सभी सनातनी हिन्दुओं, साधु-संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था। उस वीडियो पर बिलकुल भी यकीन न किया जाए। न ही इस तरह से फैलाएं। महाराज जी का हिन्दू एकता का कार्य चल रहा है। सभी से निवेदन है कि वीडियो को अन्य तरीके से न लें।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिंदुत्व एक बीमारी है, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बोली- मुस्लिम बच्चों को पीटने के लिए हो रहा है जय श्रीराम का नारा

कौन हैं संत सियाराम बाबा, जिनके निधन की उड़ी अफवाह, कैसा है उनका स्वास्थ्य

Bima Sakhi Yojana : बीमा सखी योजना क्या है, महिलाओं को कितना मिलेगा पैसा, जानिए कहां करें एप्लाई

ममता बनर्जी को I.N.D.I.A गठबंधन का चेहरा बनाने को लेकर बढ़ी दरार, महाराष्ट्र की हार व अडानी के मुद्दें पर टूटेगा गठबंधन?

कौन हैं संजय मल्होत्रा, जो होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास का लेंगे स्थान

सभी देखें

नवीनतम

लालू यादव ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ, कहा- ममता बनर्जी लें इंडिया गठबंधन की कमान

पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

ट्रंप की टीम में एक और भारतवंशी, कौन हैं चंडीगढ़ की हरमीत, जिन्हें मिली ये जिम्मेदारी?

5 बेरोजगार, 7.5 लाख फिरौती, आखिर क्या है सुनील पॉल के किडनैप की पूरी कहानी?

LIVE: कांग्रेस का हमला, अगर सोनिया गांधी का सोरोस से कनेक्शन तो उसे भारत खींच कर लाओ

अगला लेख