मध्यप्रदेश के खरगोन, सेंधवा में राम नवमी पर बवाल, SP-TI समेत कई घायल

Webdunia
सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (09:21 IST)
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन सेंधवा में रविवार को रामनवमी के जुलूस पर उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें कुछ वाहनों को आग लगा दी गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इधर सेंधवा में भी पथराव में एक पुलिस अधिकारी समेत 4 लोग घायल हुए हैं।
 
खरगोन के जिलाधिकारी अनुग्रह पी. ने कहा कि तालाब चौक एवं टवडी सहित शहर के तीन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। इस पथराव में खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं दो अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुछ आम नागरिक घायल हुए हैं। खरगोन पुलिस अधीक्षक के पैर में चोट आई है और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
अनुग्रह ने बताया कि पथराव के बाद आगजनी की छिटपुट घटनाएं हुई हैं। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों के घर से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति को शीघ्र ही नियंत्रित कर लिया जाएगा।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि इस जुलूस को खरगोन शहर का शायद एक चक्कर मारना था, लेकिन हिंसा को देखते हुए इसे आधे रास्ते में खत्म कर दिया गया है।
 
वहीं, खरगोन के अपर जिलाधिकारी सुमेर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित तालाब चौक पर रामनवमी का जुलूस निकलते ही कुछ उपद्रवियों ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया। उन्होंने कहा कि इसके चलते पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ अन्य क्षेत्रों में भी पथराव की घटनाएं हुई। इन घटनाओं में पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
 
इधर बड़वानी जिले के सेंधवा में भी रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव हो गया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। कई दुकानों को नुकसान पहुंचा और कई मोटर साइकलें क्षतिग्रस्त हुई है। पथराव में टीआई बलदेव सिंह मुजाल्दा समेत 4 लोग घायल हुए हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अगला लेख