Dharma Sangrah

आईफोन के लिए छात्र ने गढ़ी खुद के अपहरण की साजिश, पिता से ही मांगी 1 लाख की फिरौती

Webdunia
शुक्रवार, 27 मई 2022 (11:47 IST)
मुरैना। शहर में एक बेटे ने आईफोन के लिए एक घिनौना खेल खेला। नाबालिग के सिर पर मोबाइल का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी। पिता के व्हॉट्सएप पर अपना बंधक बना डंडे से पिटाई का वीडियो भेजकर 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी। रुपए नहीं देने और पुलिस को खबर करने पर हत्या की धमकी भी मैसेज में दी। साइबर पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नाबालिग को ढूंढ निकाला और इस वारदात कर पर्दाफाश कर दिया। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
 
पिता के मोबाइल पर भेजा अपहरण का वीडियो: जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र, मुरैना के प्रेमनगर इलाके में रहने वाले 11वीं क्लास के 17 वर्षीय छात्र ने अपने पिता से आईफोन 13 के लिए 1 लाख रुपए की मांग की थी। आईफोन के लिए उसने 3 दिन तक खाना नहीं खाया। इसके बाद पिता ने उसे 10 हजार का एक स्मार्टफोन लाकर दिया, लेकिन छात्र को तो आईफोन 13 ही चाहिए था। इससे खफा छात्र बुधवार की शाम अचानक लापता हो गया। उसी दिन रात 11 बजे के करीब छात्र के पिता के व्हॉट्सएप पर एक वीडियो और मैसेज आया। जिसमें नाबालिग छात्र के हाथ-पैर बंधे थे और अज्ञात व्यक्ति उसे डंडे से पीट रहा था। पिटाई से छात्र बुरी तरह कराहता दिख रहा था।
 
ग्वालियर किले से ढूंढ ​निकाला: किडनेप करने वाले ने छात्र के पिता से कहा कि अगर बेटे को सही सलामत वापस चाहते हो तो 1 लाख रुपए दे दो। जिसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई। आधी रात को एसपी आशुतोष बागरी ने पुलिस और साइबर सेल टीम को सक्रिय कर दिया। दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर छात्र को ग्वालियर किले से में ढूंढ निकाला। जहां वो अपने 17 साल के दोस्त के साथ मौजूद था। पूछताछ में छात्र ने बताया कि आईफोन के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी।
 
महंगी चीजों का शौकीन है छात्र: नाबालिग छात्र ने ही अपने पिता को खुद के अपहरण के वीडियो के साथ एक मैसेज भेजा था। जिसमें कहा था कि पैसे नहीं दिए तो बेटे का वही हाल होगा, जो तुम्हारे पड़ोस वाले का हुआ है। नाबालिग छात्र ने जिस नंबर से वीडियो और मैसेज भेजा और जिस फोन-पे नंबर में 1 लाख रुपए मंगवाए थे, वे एक ही थे। इसी से साइबर टीम को लोकेशन तलाशने में आसानी हो गई और 10 घंटे के भीतर ही अपहरण के झूठे केस का पर्दाफाश कर दिया। छात्र ने बताया कि वह महंगी चीजों का शौकीन है। शौक पूरा करने के लिए घर से पर्याप्त पैसे नहीं मिलते थे इसलिए उसने अपहरण की साजिश रची। अब पुलिस छात्र और उसके नाबालिग दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

न विज्ञान का तर्क, न समय की मार, इंतजार के 12 साल, आज भी गुरु के 'जागने' की आस में पथराई हजारों आंखें

भारत में निपाह वायरस से हड़कंप, संक्रमण के 2 केस आए सामने, क्‍या बोला WHO

Ajit Pawar plane crash Baramati : 'ट्रैफिक जाम' ने तय किया जिंदगी और मौत का फासला, ब्रेसलेट बना आखिरी पहचान, 5 सपनों की दर्दनाक मौत

Realme P4 Power 5G भारत में लॉन्च, 10,001 mAh की 'मॉन्स्टर' बैटरी और 6500 निट्स ब्राइटनेस के साथ मचाएगा तहलका

ट्रंप को क्‍यों आई भारत की याद, क्‍या चीन को घेरने की है तैयारी, PM मोदी को भेजा 'पैक्स सिलिका' का न्‍योता

सभी देखें

नवीनतम

क्रैश हुई चांदी, 1.10 लाख रुपए गिरकर 2.91 लाख पर आई, सोना 20 हजार रुपए सस्ता, 1.49 लाख रुपए पर आया

Weather Update : उत्तर भारत में ठंड का कहर, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

शरद पवार को नहीं पता, सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी सीएम, दोनों NCP के विलय पर दिया बड़ा बयान

हामिद अंसारी के बयान पर बवाल, गजनी को बताया भारतीय लुटेरा, भाजपा का पलटवार

विकास के मोर्चे पर उत्तरप्रदेश की बढ़त, कई योजनाओं में बना देश में नंबर वन

अगला लेख