अजब एमपी की गजब सरकार, बेरोजगार युवाओं को दे रही है पशु हांकने का रोजगार

विकास सिंह
बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (19:01 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में युवा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई युवा स्वाभिमान योजना पर सवालों के घेरे में आ गई है। योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 21-30 साल के आयु वर्ग के युवाओं को सरकार 100 दिन का रोजगार देने के साथ ही उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण दे रही है।
 
सरकार की मंशा है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके और युवा अपनी रुचि अनुसार ऐसे क्षेत्र (ट्रेड) में कौशल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकें जिससे भविष्य में उनको रोजगार मिलने में सहायता मिल सके। योजना के लिए युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए बनाई गई वेबसाइट पर चालीस से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के कामों का विवरण है। इसी कैटेगरी में एक काम पशु हांकने का भी है।
 
भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में इस काम के लिए स्वीकृत पदों के लिए अब तक कई आवेदन भी आ चुके हैं। वहीं शहरी युवाओं को पशु हांकने का रोजगार देने पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है। बीजेपी ने सरकार पर शहरी युवा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उनके साथ मजाक करने का आरोप लगाया है।
क्या है युवा स्वाभिमान योजना : योजना के तहत प्रदेश के नगरीय निकायों में रहने वाले 21-30 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्‍ध कराया जाना है तथा उनकी रुचि अनुसार ऐसे क्षेत्र (Trade) में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे भविष्‍य में उन्‍हें स्‍थाई रोजगार प्राप्‍त हो सके। योजना में पात्रता हेतु परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपए से कम होना चाहिए। योजना के तहत चयनित युवाओं को 100 दिन के लिए चार हजार प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख