राहुल गांधी बोले- अगर जनता से किए वादे भूले तो मप्र में नया सीएम आ जाएगा...

Webdunia
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राहुल गांधी ने शुक्रवार को नसीहत देते हुए कहा कि यदि जनता से किए गए वादे भूले तो राज्य में नया मुख्‍यमंत्री आ जाएगा। 
 
गांधी ने यहां जंबूरी मैदान पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी शक्ति ने कांग्रेस को चुनाव जिताया और आपकी शक्ति ने ही आपका कर्ज माफ किया। हमने तो सिर्फ आपकी शक्ति को जोड़ने का, आपकी आवाज को सुनने का काम किया और आपका आदर किया। 
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री इस बात को नहीं भूलेंगे, अगर वो भूले तो तो नया सीएम आ जाएगा। गांधी ने कहा कि यह सब आम जनता और कार्यकर्ताओं के कारण संभव हुआ है और जनता ही असली मालिक हैं। हम सब सेवक हैं। इसलिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे।
जो दुनिया में किसी ने नहीं किया हम करेंगे : गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी देश के प्रत्येक गरीब को 'ग्यारंटेड इन्कम' देना सुनिश्चित करेगी। इस योजना के जरिए देश में प्रत्येक गरीब को एक निश्चित आय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने ऐसा कभी नहीं किया, जो उनकी पार्टी करेगी।
 
उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उठाए गए हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, भोजन का अधिकार और अन्य ऐतिहासिक कदमों का जिक्र किया और कहा कि ग्यारंटेड इन्कम से गरीबों की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने केंद्र में मौजूद भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी तरह गरीबों और किसानों की अनदेखी नहीं करती।
 
गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अनिल अंबानी समेत देश के प्रमुख उद्योगपतियों को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपयों की मदद की और अब चुनावों के कारण किसानों की एक योजना की बात करते हैं, जिसके तहत किसान को प्रतिदिन मात्र सत्रह रुपए मिलेंगे। इससे पहले भोपाल पहुंचने पर मु्‍ख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की अगवानी की। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी दीवार बनकर खड़ा है, ट्रंप के टैरिफ पर लालकिले से प्रधानमंत्री ने अमेरिका को दिया मैसेज

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लालकिले की प्राचीर से 103 मिनट बोले PM मोदी, भाषण की 10 बड़ी बातें

दिवाली पर देशवासियों को PM मोदी देंगे बड़ा तोहफा, 15 अगस्त को ला‍लकिले से किया ऐलान

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की नींद उड़ाई, सिंधु जल समझौते पर भी मोदी ने कही बड़ी बात

अमित शाह के उम्मीदवार बालियान पर क्यों भारी पड़े भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी?

सभी देखें

नवीनतम

अवंती बाई लोधी का संघर्ष और बलिदान प्रत्‍येक भारतीय के लिए प्रेरणा : योगी आदित्यनाथ

मध्यप्रदेश कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्ष के नामों का एलान, दिग्विजय के विधायक बेटे जयवर्धन को गुना की कमान, भोपाल और इंदौर में भी पुराने चेहरों पर दांव

RSS की तारीफ पर PM मोदी पर भड़के केरल के CM विजयन, बोले- यह स्वतंत्रता दिवस का अपमान है...

यमुना नदी के पास फटी IOC की गैस पाइपलाइन, 35 फुट ऊपर उछला पानी, कई गांवों में दहशत

1 लीटर दूध के लिए बुजुर्ग महिला ने गंवाए 18.5 लाख रुपए

अगला लेख