सतपुड़ा मेंं जल रहा था स्वास्थ्य संचालनालय और चिकित्सा शिक्षा मंत्री पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में थे व्यस्त

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2023 (16:30 IST)
भोपाल। सतपुड़ा भवन में आग लगने से स्वास्थ्य विभाग की 12 हजार से ज्यादा फाइलें जलकर खाक हो गई है। सतपुड़ा भवन की चौथी, पांचवी और छठी मंजिल पर स्वास्थ्य संचालनालय का दफ्तर स्थित है। वहीं भवन की छठीं मंजिल पर स्वास्थ्य विभाग का रिकॉर्ड रूम था और विभाग के डायरेक्टर एडमिन ही यहीं बैठते थे। सतपुड़ा भवन में जब आग लगी तब सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग अपने विधानसभा क्षेत्र में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा में व्यस्त थे। सतपुड़ा भवन की इमारत धू-धू कर जल रही थी लेकिन जिला प्रशासन का बड़ा अमला पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की व्यवस्था संभालने में जुटा था।

वहीं जब सतपुड़ा भवन में आग लगी तो प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शिवपुराण कथा में शामिल होकर पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद ले रहे थे। सरकार की जब महत्वपूर्ण इमारत जलती रही लेकिन मौके पर सरकार को कोई भी जिम्मेदार मंत्री नहीं पहुंचे। घंटों बाद जब आग ने विकराल रूप ले लिया तब सरकार हरकत में आई और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृहमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री मौके पर पहुंचे। तब तक आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि सरकार के इंतजामों  के पूरी पोल खोल चुकी थी, घटना स्थल पर कुछ देर रूकने के बाद दोनों ही मंत्री वापस लौट गए।      

सतपुड़ा भवन में आग लगने से स्वास्थ्य विभाग की हजारों महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो चुकी है, हजारों की संख्या में कंप्यूटर और उसमें दर्ज डेटा राख हो चुका है। इतनी हीं केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में क्रियान्वयन करने वाली कई योजनाओं की फाइलें आग में स्वाहा हो चुकी है। दरअसल सतपुड़ा भवन में सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग है और सतपुड़ा भवन में बीते 10 साल में 3 बार बड़ी आग लग चुकी है। वल्लभ भवन (मंत्रालय) से निकले आदेश का क्रियान्वयन सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के जरिए ही पूरे प्रदेश में होता है। सतपुड़ा भवन में कई विभागों के ओएसजी बैठते हैं और यहां पर स्थापना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य होते हैं। वल्लभ भवन से निकले सभी योजनाओं के क्रियान्वयन आदेश से लेकर बजट और आर्थिक हिसाब किताब यहीं से चलता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के बाल आश्रम में 3 बच्चों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती

अयोध्या में भाजपा की हार पर अखिलेश का तंज, होई वही जो राम रचि राखा

PM Modi ने बताया, NDA सांसदों से किस तरह का व्यवहार चाहते हैं?

राहुल गांधी बोले, मोदी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, हकीकत में नहीं

दिवंगत अग्निवीर के परिजन बोले, सरकार से 1.08 करोड़ रुपए की सहायता मिली

अगला लेख
More