rashifal-2026

इंदौर में बुजुर्गों से अमानवीयता वाले वीडियो के जरिए महिला को मिला खोया पति

Webdunia
बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (00:29 IST)
इंदौर। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा हाड़ कंपाने वाली ठंड में बेघर और बेसहारा बुजुर्गों को इंदौर की शहरी सीमा से जबरन बाहर छोड़े जाने की बहुचर्चित अमानवीय घटना की चौतरफा हुई निंदा के बीच इस पूरे घटनाक्रम ने एक महिला को उसके गुम हुए पति से मिला दिया।
 
पुष्पा सालवी नामक महिला ने पिछले शुक्रवार को बेघर और बेसहारा बुजुर्गों को इंदौर की शहरी सीमा से जबरन बाहर छोड़े जाने की सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो व फोटो देखे तो इसी दौरान उन्होंने सड़क पर बैठे अपने पति अनिल सालवी (50) को पहचान लिया। 
ALSO READ: इंदौर : बेसहारा बुजुर्गों के साथ अमानवीय बर्ताव से लगा दाग, जिलाधिकारी ने कहा- भगवान से माफी मांगी
चंदन नगर क्षेत्र के दामोदर नगर में रहने वाली 48 वर्षीय पुष्पा सालवी ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि मेरे पति अनिल सालवी महीनेभर से गायब थे। उसे हम लगातार तलाश कर रहे थे। मैंने चंदन नगर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी भी लिखाई थी।
ALSO READ: इंदौर नगर निगम के कर्मियों ने बेसहारा बुजुर्गों को जानवरों की तरह ट्रक में ठूंसकर शहर के बाहर छोड़ा!
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो व फोटो को देखकर मैंने अपने पति को पहचान लिया। इसी बीच किसी व्यक्ति ने अचानक फोन कर बताया कि मेरे पति निपानिया इलाके में सड़क पर बैठे हैं। मैं तुरंत ऑटो रिक्शा से मौके पर पहुंची तो वहां पर मुझे मेरे पति मिले। पुष्पा ने कहा कि मेरे पति के आसपास 5 से 7 और बुजुर्ग भी बैठे थे। उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा चालक को इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने निपानिया इलाके में पहुंचने का रास्ता तो बताया लेकिन इन कर्मचारियों ने उन्हें उनके पति को घर लाने में कोई सहायता नहीं की।
 
पुष्पा ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने पति को मानसिक चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें दवा दी। इसके बाद वह अपने पति को 29 जनवरी को देर शाम को अपने घर पर लाई।  उन्होंने बताया कि पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई थी। चंदन नगर पुलिस थाना प्रभारी योगेश तोमर ने कहा कि इस व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 जनवरी को की गई थी। उन्होंने कहा कि अब वह मिल गया है और अपने परिवार के साथ है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ममता बनर्जी ने CEC ज्ञानेश को लिखा पत्र, SIR को लेकर लगाए कई आरोप

डोनाल्ड ट्रंप : इतिहास में मेरे अलावा कोई ऐसा नहीं लगता जिसे नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए

ट्रंप की तेज चाल से शेयर बाजार धड़ाम, अगले सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल?

अजीत डोभाल का युवाओं से सवाल, इतिहास ने हमें सबक दिया, क्या हमने सीखा?

ईरान में 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत, ट्रंप की धमकी पर क्या बोले खामेनेई?

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी बोले- भारत पर है पूरी दुनिया की नजर, देश बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

विकसित उत्तर प्रदेश : गांव से तैयार होंगे एक करोड़ उद्यमी, 5 वर्षों में स्थापित होंगे 5 लाख नए उद्यम

योगी सरकार की पुलिस का यूपीकॉप ऐप बना आमजन का सारथी

गुजरात में रिलायंस का निवेश अगले 5 साल में 3.5 लाख करोड़ से बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपए होगा : मुकेश अंबानी

केरल में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, दुष्‍कर्म का तीसरा मामला दर्ज, पार्टी ने किया निष्‍कासित

अगला लेख