Huawei Nova 3, चार कैमरे वाला स्मार्ट फोन, एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन ओरियो के साथ

Webdunia
बुधवार, 11 जुलाई 2018 (18:41 IST)
Huawei Nova 3 को चीन में लांच कर दिया है। कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी लांच करने वाली है। हालांकि इसकी तारीख की घोषणा नहीं की है। इसे नोवा 3 पर्पल, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर के वैरिएंट में लांच किया गया है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ओरियो पर चलेगा। हालांकि इसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।
 
 
इवेंट में कंपनी ने नोवा 3 के अलावा टॉकबैंड बी5 को भी लांच किया है। इस डिवाइस में 1.13 इंच अमोलेड 2.5 कर्व्ड ग्लास टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह ड्यूल माइक्रोफोन वाले पॉपअप ब्लूटूथ के साथ आता है। यह डिवाइस कॉलर आईडी, कॉल म्यूटिंग और स्पीड डायल को भी सपोर्ट करता है।
 
 
चार कैमरे वाला फोन : फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसका एक सेंसर एफ/2.0 अपरचर के साथ 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। 
 
यह डिवाइस 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजोल्यूशन 2340x1080 है। इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कवर किया गया है। इसमें कंपनी के खुद का ओक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसेसर लगा हुआ है और यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128जीबी इंटरनल स्टोरेज के विकल्प में उपलब्ध है। माइक्रो एसडी के इस्तेमाल से इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
फोन का डाइमेंशन 157.0×73.7×7.3 मिलीमीटर है। नोवा 3 में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3750 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के फोन में 4जी, वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

2025 का पहला सूर्य ग्रहण आज, भारत में दिखेगा या नहीं?

ऑनलाइन सट्टेबाजी और फैंटेसी गेम्स की लत से जूझ रहे भारतीय

LIVE: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से 154 की मौत, अफगानिस्तान में भी लगे झटके

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का नशा, गिरने से 'यमराज' की मौत

कठुआ ऑपरेशन में कुल 9 की मौत, इनमें 5 आतंकवादी और 4 जवान

अगला लेख