मदर्स डे पर 5 कविताएं : इंद्रधनुष की रंगत मां

Webdunia
तुमसा कोई नहीं है मां
 
मेरे हर दुःख-दर्द की
दवा है मेरी मां,
मुसीबतों के समय
मख़मली ढाल है मेरी मां,
अपनी चमड़ी के जूते बनाकर
पहनाऊं वह भी कम है, मां,
इस जहां में तो क्या,
किसी भी जहां में
तुमसा कोई नहीं है मां
-विनीता शर्मा
 
इंद्रधनुष की रंगत मां
 
प्यार की परिभाषा है मां
जीने की अभिलाषा है मां
हृदय में जिसके सार छुपा
शब्दों में छिपी भाषा है मां
इंद्रधनुष की रंगत है मां
संतों की संगत है मां
देवी रूप बसा हो जिसमें
ज़मीं पर ऐसी जन्नत है मां
-मधु टांक
 
तपती दोपहर में छाया
 
मुश्किल है कुछ शब्दों में
बयाँ करना मां को
दुनिया की तपती दोपहर में
अपने आंचल की छाया देती है मां
कठिन सफ़र को सरल बनाती
सपने साकार करती मां
हमारी ख़ुशी में ख़ुश होती
दुःख में दुःखी होती है मां
-वंदना वर्मा
 
मैं तुझ सी बन पाऊं मां
 
ईश्वर की रचना हम सब,
पर तू तेरी पहचान है मां
तू ही कुरान, तू ही गुरुग्रंथ,
तुझमें ही गीता का ज्ञान है मां
यह जो मुकाम पाया है मैंने,
एक तेरा ही एहसान है मां
भगवान से और क्या मांगू,
तुझ जैसी बन पाऊं
बस इसमें ही मेरा सम्मान है मां
-डॉ. शोभा ओम प्रजापति
 
मेरे पास मां है
 
एक विक्षिप्त सी मां
कुछ माह की बच्ची को गोद में समेटे
स्तनपान करा रही थी
नज़रें चपल सी चारों ओर घुमा रही थी
बच्ची बलात्कार की निशानी थी
बार-बार सिर घुमाकर मुस्कुरा रही थी
मानों कह रही हो
तुम मेरा क्या बिगाड़ सकते हो
मेरे पास मां है।
-विद्यावती पाराशर

साभार- मेरे पास मां है 

ALSO READ: मां पर सुंदर कविता : मां रंगोली सा इंद्रधनुषी प्यार

गर्मियों में इन 10 बीमारियों का खतरा रहता है सबसे ज्यादा, जानें कैसे करें बचाव

गर्मियों में भेज रहे हैं बच्चे को स्कूल तो न करें ये 10 गलतियां

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

क्या है ASMR जिसे सुनते ही होता है शांत महसूस? जानें सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद

Ramanujan :भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन की 5 खास बातें

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे