दुनिया की इन पॉजिटिव किताबों से करें साल 2023 की शुरूआत

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (17:03 IST)
रविवार से नए साल यानी 2023 की शुरूआत हो रही है। जाहिर आप चाहेंगे कि आपका पूरा साल सकारात्‍मक गुजरे। ऐसे में उसकी शुरूआत भी सकारात्‍मक विचारों से की जाना चाहिए। बताते हैं ऐसी ऑल टाइम सकारात्‍मक किताबों के बारे में जिनको पढकर आप अपने साल की शानदार शुरूआत कर सकते हैं।

पिछले सालों में कोराना ने पूरी दुनिया को स्‍तब्‍ध कर दिया था। साल 2022 के जाते जाते एक बार फिर से इसकी आहट सुनाई दे रही है। ऐसे में चारों तरफ नकारात्‍मकता महसूस होती है। कोरोना की वजह से कामकाज भी प्रभावित हुए। कई कंपनियां ‘स्‍टे होम’ का नारा दे डाला। कुछ ऐसी ऑल टाइम ‘सकारात्‍मक’ किताबें हैं जिन्‍हें पढकर अपने जीवन में नकारात्‍मकता को दूर किया जा सकता है।

द मैजिक ऑफ थिंकिंग बिग
डेविड श्वार्ट्ज की सबसे बेहतरीन किताबों में मानी जाती है यह किताब। इस किताब का जादू पाठकों को बांध सा लेता है। दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप हासिल नहीं कर सकते, इसी बात को लेखक ने बेहद ही दिलचस्‍प और बेहतरीन तरीके से लिखा है।

द मोंक हू सोल्ड हिज फरारी
लेखक राबिन शर्मा की द मोंक हू सोल्‍ड हिज फरारी लाखों लोगों को मोटीवेट कर चुकी है। यह किताब आपकी सोच को बदल देगी। रॉबिन शर्मा इस पुस्तक से सीधे पाठकों के इमोशंस को छूते हैं। मटेरियल और आध्‍यात्‍मिक दृष्‍टिकोण को यह किताब बहुत रोचक तरीके से दर्शाती है।

द एल्केमिस्ट
साहित्यकार ‘पॉलो कोएल्हो’ की यह किताब बेहद लोकप्रिय और सकारात्‍मक मानी जाती है। यह दुनिया की बेस्ट सेलिंग बुक में आ चुकी है। जिंदगी जीने की संभावनाओं को खोजने लाइफ को एंजॉय करना सीखने के लिए यह एक बेहतरीन किताब है।

रिच डैड, पुअर डैड
धन-दौलत इस दौर में सबसे महत्‍वपूर्ण चीज है। इसी से आपको समाज में मान और सम्‍मान मिलता है। लेकिन सबसे जरुरी चीज है धन का प्रबंधन। यानी मनी मैनेजमेंट। इस पुस्तक में लेखक रॉबर्ट कियोस्की ने बड़ी सहजता से ‘वित्त प्रबंधन’ के सबसे प्रभावी तरीके बताए हैं। कई बार हम सब कुछ प्राप्त कर के भी, कुछ ख़ास नहीं कर पाते। यह किताब आपके ‘धन प्रबंधिन’ में बहुत काम आएगी।

थिंक एंड गो रिच
नेपोलियन हिल की यह किताब आपके व्यक्तित्व को पूरी तरह से डेवलेप करने में सक्षम है। अब तक इस किताब की करीब 7 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं। यह किताब लाइफ में कामयाबी के नियमों को सिखाने में कारगर है। यह किताब आपकी अनजानी गलतियां बताएगी जो आपको पता नहीं चलती। इसका ऑरिजिनल वर्जन 1937 में प्रकाशित किया गया था।

सीक्रेट ऑफ द मिलेनियर माइंड
इस पुस्तक में लेखक टी. हार्व एकर ने दुनियाभर के करोड़पति लोगों के सबसे अच्छे सीक्रेट के बारे में जानकारी प्रदान की है, जिनके दम पर लोग जल्दी से मिलेनियर बन जाते हैं। लेखक इसमें कहते हैं कि आप अपना 5 मिनट मुझे दीजिए और मैं यह बता दूंगा कि आप अपनी जिंदगी में अमीर बन पाएंगे या नहीं। इस किताब से आप अमीर लोगों के दिमाग उनकी साइक्‍लॉजी को समझकर न सिर्फ धन कमा सकते हैं बल्‍कि पॉजिटिव भी रह सकते हैं।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

कार्ल मार्क्स: सर्वहारा वर्ग के मसीहा या 'दीया तले अंधेरा'

राजनीति महज वोटों का जुगाड़ नहीं है

जल्दी निकल जाता है बालों का रंग तो आजमाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

मॉरिशस में भोजपुरी सिनेमा पर व्‍याख्‍यान देंगे मनोज भावुक

गर्मी के मौसम में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए, जानिए सही समय

अगला लेख