मध्यप्रदेश : EVM के घमासान में शिवराज और कमलनाथ आमने-सामने

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। मध्यप्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद सूबे भर के जिला मुख्यालयों में स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम की सुरक्षा और मतगणना के दौरान होने वाली गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के तेवर कड़े होते जा रहे हैं। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जहां कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डालकर रतजगा कर रहे हैं, वहीं अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूरे मुद्दे को सीधे अपने हाथों में ले लिया।


कमलनाथ के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलेगा। कांग्रेस मुख्य निर्वाचन आयुक्त से ईवीएम की सुरक्षा और पूरे प्रदेश में निर्वाचन के बाद ईवीएम को जमा करने में अधिकारियों की गड़बड़ी की शिकायत आयोग से करेगा। कांग्रेस का आरोप है कि स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम को लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही है।

पूरे प्रदेश से स्ट्रांग रूम के बाहर गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। कांग्रेस ने भोपाल, सतना, सागर, रायसेन समेत कई जिलों में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए हैं, वहीं कांग्रेस की ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आशंकाओं को बीजेपी ने पूरी तरह राजनीति करार दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हार के डर से ईवीएम को मुद्दा बना रही  है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो जमीन पर काम करता है, जीत उसकी ही होती है। भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने एक बार फिर साफ कहा कि स्ट्रांग रूमों में डबल लॉक में रखी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख