मध्यप्रदेश : EVM के घमासान में शिवराज और कमलनाथ आमने-सामने

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। मध्यप्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद सूबे भर के जिला मुख्यालयों में स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम की सुरक्षा और मतगणना के दौरान होने वाली गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के तेवर कड़े होते जा रहे हैं। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जहां कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डालकर रतजगा कर रहे हैं, वहीं अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूरे मुद्दे को सीधे अपने हाथों में ले लिया।


कमलनाथ के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलेगा। कांग्रेस मुख्य निर्वाचन आयुक्त से ईवीएम की सुरक्षा और पूरे प्रदेश में निर्वाचन के बाद ईवीएम को जमा करने में अधिकारियों की गड़बड़ी की शिकायत आयोग से करेगा। कांग्रेस का आरोप है कि स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम को लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही है।

पूरे प्रदेश से स्ट्रांग रूम के बाहर गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। कांग्रेस ने भोपाल, सतना, सागर, रायसेन समेत कई जिलों में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए हैं, वहीं कांग्रेस की ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आशंकाओं को बीजेपी ने पूरी तरह राजनीति करार दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हार के डर से ईवीएम को मुद्दा बना रही  है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो जमीन पर काम करता है, जीत उसकी ही होती है। भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने एक बार फिर साफ कहा कि स्ट्रांग रूमों में डबल लॉक में रखी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

क्या सैनिकों की कमी से जूझ रहा है रूस, युद्ध नहीं चाहता है शांति?

अगला लेख