जयस के हीरालाल अलावा के बाद अब डॉ. आनंद राय भी इंदौर 5 से कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव!

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 4 नवंबर 2018 (16:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार सरकार बनाने के लिए कोई भी चूक नहीं करना चाहती। कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की है, उसमें आदिवासी वोटबैंक को साधने के लिए इस बार चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी कर रही पार्टी जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा को धार के मनावर से चुनावी मैदान में उतार दिया है।
 
हीरालाल अलावा को कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारने के दांव को राजनीति के जानकार कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं। हाल के दिनों में आदिवासियों के बीच हीरालाल अलावा और उनके संगठन जयस ने काफी तेजी से पकड़ बनाई थी, वहीं जयस ने पिछले कई दिनों से शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
 
'वेबदुनिया' ने पहले ही अपनी खबर में इस बात को बताया था कि जयस के नेता कांग्रेस के समर्थन से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, वहीं हीरालाल अलावा के बाद अब जयस के दूसरे बड़े नेता और पिछले काफी समय से सियासत में सक्रिय इंदौर के डॉ. आनंद राय का भी इंदौर 5 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
 
आनंद राय की कांग्रेस के बड़े नेताओं से नजदीकी है, वहीं वे पिछले कई दिनों से जनसंपर्क में जुटे हैं। आनंद राय ने बाकायदा लोगों से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा है। व्यापमं मामले का खुलासा करने वाले व्हिसल ब्लोअर आनंद राय कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी बड़े नेताओं के सामने टिकट की दावेदारी कर चुके हैं, वहीं कांग्रेस से टिकट मिलने पर कोई आश्वासन न मिलने पर और गुटबाजी के चलते पिछले कुछ समय से आनंद राय जयस में काफी सक्रिय हो गए थे।
 
पिछले दिनों कुक्षी में हुए जयस के सम्मेलन में डॉ. आनंद राय की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण थी। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में इंदौर 5 सीट पर नाम नहीं घोषित किया है। इस बीच इंदौर 5 से टिकट के दूसरे दावेदार पंकज संघवी को लेकर कई तरह की सियासी चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। ऐसे में सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस इंदौर 5 से डॉ. आनंद राय को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है और कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में पार्टी आनंद के नाम का ऐलान कर सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख