जयस के हीरालाल अलावा के बाद अब डॉ. आनंद राय भी इंदौर 5 से कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव!

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 4 नवंबर 2018 (16:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार सरकार बनाने के लिए कोई भी चूक नहीं करना चाहती। कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की है, उसमें आदिवासी वोटबैंक को साधने के लिए इस बार चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी कर रही पार्टी जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा को धार के मनावर से चुनावी मैदान में उतार दिया है।
 
हीरालाल अलावा को कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारने के दांव को राजनीति के जानकार कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं। हाल के दिनों में आदिवासियों के बीच हीरालाल अलावा और उनके संगठन जयस ने काफी तेजी से पकड़ बनाई थी, वहीं जयस ने पिछले कई दिनों से शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
 
'वेबदुनिया' ने पहले ही अपनी खबर में इस बात को बताया था कि जयस के नेता कांग्रेस के समर्थन से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, वहीं हीरालाल अलावा के बाद अब जयस के दूसरे बड़े नेता और पिछले काफी समय से सियासत में सक्रिय इंदौर के डॉ. आनंद राय का भी इंदौर 5 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
 
आनंद राय की कांग्रेस के बड़े नेताओं से नजदीकी है, वहीं वे पिछले कई दिनों से जनसंपर्क में जुटे हैं। आनंद राय ने बाकायदा लोगों से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा है। व्यापमं मामले का खुलासा करने वाले व्हिसल ब्लोअर आनंद राय कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी बड़े नेताओं के सामने टिकट की दावेदारी कर चुके हैं, वहीं कांग्रेस से टिकट मिलने पर कोई आश्वासन न मिलने पर और गुटबाजी के चलते पिछले कुछ समय से आनंद राय जयस में काफी सक्रिय हो गए थे।
 
पिछले दिनों कुक्षी में हुए जयस के सम्मेलन में डॉ. आनंद राय की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण थी। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में इंदौर 5 सीट पर नाम नहीं घोषित किया है। इस बीच इंदौर 5 से टिकट के दूसरे दावेदार पंकज संघवी को लेकर कई तरह की सियासी चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। ऐसे में सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस इंदौर 5 से डॉ. आनंद राय को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है और कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में पार्टी आनंद के नाम का ऐलान कर सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

गेम ऑफ थ्रोन्स का डायर वुल्फ 12,000 साल बाद जिंदा! DNA से हुआ चमत्कार, लेकिन क्या यह सही है?

पीडीपी कार्यकर्ताओं से उलझे आप विधायक मेहराज मलिक, फिर भाजपा MLA ने पीटा

वाराणसी में युवती से अलग अलग होटलों में गैंगरेप, 23 में से 9 आरोपी गिरफ्तार

ट्रम्प के 104% टैरिफ वार पर चीन का पलटवार, ट्रम्प टीम में भी फूट पड़ी, आर्थिक महायुद्ध से मंदी का साया गहराया

अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने झुलसाया, अब तक का सबसे गर्म साल रहेगा 2025

अगला लेख