राहुल गांधी बोले, पीएम मोदी का विरोध करना छोड़ दूंगा, अगर वह बंद कर दें यह काम

Webdunia
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (20:43 IST)
सबलगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करना छोड़ दूंगा, यदि वह (मोदी) देश को बांटने का काम करना बंद दें।
 
मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आए राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'किसी ने भाषण में कल बोला कि राहुल गांधी नरेन्द्र मोदी के सामने खड़ा है, विरोध करता है। और मैंने वहां पर बोला, देखिये, मैं नरेन्द्र मोदी जी का सिर्फ विरोध नहीं करता हूं, उसका कारण है।'
 
उन्होंने आगे कहा, 'जिस दिन नरेन्द्र मोदीजी ने किसानों की मदद करनी शुरू कर दी, जिस दिन मोदीजी ने छोटे दुकानदार, मजदूर एवं गरीब की मदद करनी शुरू कर दी, जिस दिन नरेन्द्र मोदीजी ने देश को बांटने का काम करना बंद कर दिया, उस दिन मैं नरेन्द्र मोदी का विरोध नहीं करूंगा।'
 
राहुल ने कहा, 'मगर जब तक नरेन्द्र मोदीजी हिन्दुस्तान के सबसे अमीर 15-20 लोगों का काम करेंगे और जिस दिन तक मोदी न्याय की बात नहीं करेंगे, किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे, मजदूर के साथ नहीं खड़े होंगे तो बाकी हिन्दुस्तान कुछ भी कहें, राहुल गांधी उनके सामने विरोध करता हुआ दिखाई देगा। क्योंकि मैं समझता हूं आप लोगों ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है।'
 
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में यह बोल कर देश के पूर्वजों का अपमान किया है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में 70 साल तक कोई काम नहीं हुआ है।
 
राहुल ने कहा, 'अमेरिका का राष्ट्रपति कहता है अमेरिका से सिर्फ हिन्दुस्तान और चीन मुकाबला कर सकते हैं। 70 साल पहले ये देश भूखा था, तब ये शहर, रेलवे लाइन, हवाई जहाज एवं उद्योग नहीं थे। और प्रधानमंत्री (मोदी) ने कहा 70 साल कुछ नहीं हुआ।'
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के साथ खड़े होकर काम किया। मगर जब हमारे प्रधानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था, मेरे आने से पहले यह महान देश सो रहा था तो वह काग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते, आपके माता-पिता, दादा-दादी एवं नाना-नानी का अपमान करते हैं।'
 
राहुल ने कहा, 'चाहे कोई भी हो, चाहे देश का प्रधानमंत्री हो या कोई और हो। मैं उस व्यक्ति को अपने देश का अपमान नहीं करने दूंगा और मैं उसके खिलाफ खड़ा दिखाई दूंगा। क्योंकि यहां तक पहुंचाने का काम आपने किया है।'
 
मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि याद करिये, दो साल पहले नरेन्द्र मोदीजी ने नोटबंदी की। बैंक के सामने कौन खड़ा हुआ था, - हम, आप, पूरा हिन्दुस्तान बैंक के सामने खड़ा हुआ था और मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि लाइन में विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसे, अनिल अंबानी एवं ललित मोदी दिखा क्या आपको? नहीं दिखे।
 
राहुल ने कहा, 'ये लोग बैंक के पीछे अपना कालाधन सफेद कर रहे थे। नरेन्द्र मोदीजी ने और भाजपा के लोगों ने हिन्दुस्तान के सब चोरों का कालाधन सफेद कर डाला। आपसे कहा कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। भाइयों और बहनों, लाइन में खड़े हो जाओ और उनसे कहा चलो तैयार हो, अपना कालाधन सफेद करो।' (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक में मिनी बस के खड़े ट्रक से टकराने से 5 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचला, सो रहे 3 बच्चों की मौत

LIVE: पीएम मोदी का श्रीलंका में जोरदार स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या

Ayodhya: सज गया अयोध्या धाम, रामलला जन्मोत्सव के लिए पहुंचे श्रद्धालु

अगला लेख