life in the times of corona : खुशी व प्यार ही सकारात्मकता प्रदान करेंगे

ज्योति जैन
lockdown में कुछ बातें बड़ी अच्छी भी हो रही हैं। भगवान के अंश, यानि मानव भगवान यानि पंचतत्व भ से भूमि, ग से गगन, व से वायु, अ से अग्नि और न से नीर को स्वच्छ करने का कारण (बीमारी के डर से ही) बन गया है।
 
और इन सब बातों के अलावा पारिवारिक माहौल तो बदला ही है। इसी बदलाव के चलते मेरी छोटी भतीजी जिसे स्कूल के रूटीन होमवर्क से फुर्सत नहीं मिलती थी वो मेरे साथ कार्टून देख रही थी। यानि मैं उसके साथ देख रही थी। कोई ‘फ्रोज़न’नामक कार्टून फिल्म थी। 
 
चूंकि मैंने बाद में देखना शुरू किया सो वह मुझे उसकी पहले की कहानी बताने लगी - ‘‘देखो माँ... ये जो राजकुमारी है ना... इसके हाथों में जादू है और ये एक राजकुमार है... और ये दूसरी वाली है ना...ये राजकुमारी  की बहन है...। ये जो जादू के हाथों वाली राजकुमारी है ना... जब ये दुखी या गुस्सा होती है ना... तो इसके हाथों से बर्फ निकलना शुरू होती है, और सब कुछ जम जाता है और बर्फ का तुफान आ जाता है। जैसे अभी है...’’ मैंने स्क्रीन पर देखा तब मैं उस जगह की सुन्दरता की तारीफ ही कर रही थी कि कितना सुन्दर है... एकदम साफ बर्फ...
 
वह आगे बोली - ‘‘तो अभी वह ना दुखी है... उसकी बहन उससे दूर चली गई है और जब वह खुश होती है ना और वह प्यार करती है ना... तो सारी बर्फ हट जाती है और सारे फूल और हरियाली आ जाती है।’’
 
और उसकी ये बात चलते-चलते फिल्म की जादुई हाथों वाली राजकुमारी भागती जा रही थी... उसकी बहन मौत की कगार पर थी... बहन का दोस्त राजकुमार भी क्रोधित हो उसे मारने को भाग रहा था। तभी दोनो राजकुमारी बहने मिलती हैं गले लगती हैं और ठंड से मरने जा रही राजकुमारी ठीक होने लगती है क्योंकि जादुई राजकुमारी जैसे ही बहन से गले मिलती है, उसके हृदय में प्यार उमड़ता है... वो खुश हो जाती है और पूरे बर्फ से ढके पहाड़, वृक्ष, महल, मकान, बगीचे सब पर से बर्फ हट जाती है और चारों ओर हरियाली, फूल और खुशियाँ...। 
 
बिटिया को भी ये संदेश इस कार्टून फिल्म के माध्यम से समझ आया कि क्रोध व दुख से वातावरण अच्छा नहीं होता ...सब निगेटिव होता है...सब बर्बाद होता है..और लोग परेशान होते हैं.... परन्तु  प्यार व खुशी से सब कुछ अच्छा हो जाता है। 
 
ये संदेश आज के माहौल में भी कितना सही/सटीक लग रहा है। एक बीमारी के रूप में कोई विपदा आई है। क्रोध-दुख और निराशा से माहौल, वातावरण खराब व नकारात्मक ही होगा। लेकिन यदि हम जो मिल रहा है उसमें ही प्रसन्न संतुष्ट व सकारात्मक रहेंगे तो यकीनन वातावरण भी सकारात्मक ही रहेगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

नवरात्रि दुर्गा पूजा के फलाहार, जानें 9 दिनों के व्रत की रेसिपी

अप्रैल फूल डे 2025 से जुड़े 20 अनोखे और मजेदार फैक्ट्स जो आपको हैरान कर देंगे

गुड़ी पड़वा विशेष: गुड़ी पर क्यों चढ़ाते हैं गाठी/पतासे का हार, जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

Chaitra navratri diet: नवरात्रि में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें सही डाइट टिप्स

चैत्र नवरात्रि में घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए करिए ये सरल उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

सभी देखें

नवीनतम

बैठते या खड़े होते समय चटकती हैं पैरों की हड्डियां? जानिए इसके 5 बड़े कारण

ईद के इस चांद की तरह दमकता रहे आपका हर दिन, रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन... खास अंदाज में कहें ईद मुबारक

सुबह उठते ही लगती है तेज भूख? जानिए इसके 5 चौंकाने वाले कारण और राहत के उपाय

Gudi padwa Essay: गुड़ी पड़वा पर आदर्श निबंध हिन्दी में

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

अगला लेख