rashifal-2026

दादा कोंडके... जिसने कभी देखा था महाराष्‍ट्र का सीएम बनने का सपना, लेकिन ...!

नवीन रांगियाल
गंदी चॉल से पेंटहाउस तक का सफर... इस दादा के मोहल्‍ले में कोई लड़की छेड़ नहीं सकता था

अपने जमाने के अभि‍नेता दादा कोंडके की फिल्म देखेंगे तो हंसने की फूल गारंटी है

फि‍ल्‍मों में हास्‍य और हास्‍य कलाकारों की भूमिका बेहद अहम होती है। जब फि‍ल्‍मों में कॉमेडी की बात आती है तो सबसे पहले दादा कोंडके का नाम आता है।

दादा कोंडके कॉमेडियन थे, गीतकार और लेखक भी। मराठी बैकग्राउंड से आए इस एक्टर को हिंदी सिनेमा में जो शोहरत मिली वो हर किसी को नसीब नहीं हुई।

हिंदी फि‍ल्‍मों में डबल मीनिंग डायलॉग्स या फिल्मों के नाम के चलन की शुरुआत दादा कोंडके ने ही की थी। दादा कोंडके। एक ऐसा कलाकार जो न सिर्फ निम्नवर्गीय दर्शकों के मनोरंजन का केंद्र था, बल्कि गरीबों की दिनभर की मेहनत और थकान को अपनी एक्टिंग और डायलॉग के जरिये राहत देने वाला भी था। इस निम्नवर्ग को भी पता था कि दादा कोंडके की फिल्म देखने जाएंगे तो हंसने की फूल गारंटी है।

यह वो दौर था जब मराठी फिल्मों में कॉमेडी तो होती थी, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि दादा कोंडके की फि‍ल्‍मों की वजह से कॉमेडी इस कदर बदल जाएगी। दादा कोंडके की फि‍ल्‍मों के दो वर्ग थे। एक उनकी कॉमेडी को बहुत एंजॉय करता था तो दूसरा उसे फूहड़ मानता था।

उस दौर में दादा कोंडके की 9 फिल्में 25 से ज्यादा हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी। यह एक रिकॉर्ड के तौर पर गिनीज़ वर्ल्ड बुक में दर्ज है। डबल मीनिंग डायलॉग्स और कॉमेडी को बॉलीवुड ने भी हाथों-हाथ लिया।

कुछ फिल्मों में आप गोविंदा को देखेंगे या ‘मैने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ में काम करने वाले लक्ष्मीकांत बेर्डे को देखेंगे तो दादा कोंडके भी याद आएंगे। हालांकि इतना कुछ करने के बाद भी दादा कोंडके को सिनेमा में गंभीरता से नहीं लिया गया।

8 अगस्त 1932 में दादा कोंडके का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम कृष्णा दादा कोंडके था। उनकी पहली फिल्म तांबडी माती 1969 में रिलीज हुई थी। इसके बाद चंदू जमादार, राम-राम गंगाराम, राम राम आमथाराम, एकटाजीव सदाशिव, तुमचं आमचं जमलं और अंधेरी रात में दीया तेरे हाथ में रिलीज हुई। ये फिल्में मराठी में खूब चली, जबकि ‘अंधेरी रात में दीया तेरे हाथ में’ हिंदी में जमकर चर्चित हुई।

90 के दशक मे 1994 में आई ‘सासरचंधोतर’ उनकी आखिरी फिल्म थी। इसका डायरेक्शन भी कोंडके ने ही किया था। 30 सितंबर 1997 को दादा कोंडके का निधन हो गया।

दादा कोंडके का एक मराठी नाटक था। ‘विच्छा माझी पूरी करा’ यानी मेरी इच्छा पूरी करो। यह 1965 की बात है। इसी से कोंडके की पहचान बनी थी। इस नाटक को वसंत सबनिस ने लिखा था जो एक समाजवादी थे। कहानी एक राजा, उसके मूर्ख कोतवाल और एक सुंदर नर्तकी के बारे में थी। जो काफी पॉपुलर हुआ था, लेकिन कोंडके की खास विचारधारा के कारण इस नाटक का मैसेज कांग्रेस के विरोध में गया।

इस नाटक में उन्होंने डबल मिनिंग, सेक्सुअल कॉमेडी भी भर दी। इससे नाटक हिट तो हुआ, लेकिन सबनिस को यह ठीक नहीं लगा। फिल्मों में आने से पहले कोंडके ने इस नाटक के करीब 1500 शो किए थे। इसका आखिरी शो मार्च 1975 में हैदराबाद में हुआ। उसके बाद इमरजेंसी लागू हो चुकी थी।

साल 1975 में दादा कोंडके की फिल्म ‘पांडू हवलदार’ आई। इसमें उनका नाम भी दादा कोंडके ही रखा गया। यह फिल्म इतनी चली कि महाराष्ट्र में अब भी हवलदारों को पांडू नाम से पुकारा जाता है।

दादा कोंडके एक मिल मजदूर के बेटे थे। बचपन और शुरुआती जीवन बॉम्बे के लालबाग में एक छोटे, मैले क्वार्टर में गुजरा, लेकिन तब भी वहां उनकी धूम थी। मार-कुटाई करते थे। कोंडके ने खुद कहा था,

लालबाग में मेरा आतंक था, जो भी वहां बदमाशी करता था उस पर मेरा गुस्सा बरसता था। कोई हमारे मोहल्ले में लड़की को छेड़ता तो मैं वहां पहुंच जाता था। सोडा वॉटर की बोतल, पत्थर, ईंटें.. मैंने हर चीज के साथ लड़ाई है

फिल्म सोंगाड्या जो 1971 में आई थी, दादा कोंडके शिवसेना से जुड़े। यह फिल्म हिट रही थी। देव आनंद की जॉनी मेरा नाम की वजह से इस फिल्म को बॉम्बे के दादर स्थित कोहिनूर थियेटर ने लगाने से मना कर दिया था, जबकि वे इसकी पहले ही बुकिंग करा चुके थे।

कोंडके शिव सेना के प्रमुख बाल ठाकरे के पास गए। इस पर शिव सैनिकों की फौज थियेटर के बाहर प्रदर्शन किया और हंगामा किया इसके बाद फिल्म कोहिनूर में रिलीज हुई। इसके बाद वे शिवसेना की राजनितिक रैलियों में लोगों की भीड़ जुटाने का काम करने लगे। वह भीड़ जो उनकी दीवानी थी और उनकी हर सही-गलत बात पर हंसती, चीखती थी।

ज्योतिषियों ने दादा कोंडके के बारे में कहा था कि वे फिल्मों में सफल नहीं होंगे। लेकिन वे फिल्मों में स्टार बने। करोड़पति हुए एक गंदी चॉल से बॉम्बे के शिवाजी पार्क में शानदार पेंटहाउस तक पहुंचे। वे कहते थे कि मेरा सपना महाराष्ट्र का सीएम बनने का है, उन्हें लगता था कि बाल ठाकरे उन्हे यह मौका देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Makar Sankranti Quotes: पतंग की उड़ान और तिल गुड़ की मिठास के साथ, अपनों को भेजें ये 10 सबसे खास शुभकामना संदेश

मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का तरीका, डोर और कचरी के साथ जानें पतंग के प्रकार

Traditional Bihu Recipes: असमिया बिहू रेसिपी: पारंपरिक स्वाद और संस्कृति का संगम

Pongal Recipes: पोंगल के दिन के लिए 5 सुपर स्वादिष्ट रेसिपी और व्यंजन

रूम हीटर के साथ कमरे में पानी की बाल्टी रखना क्यों है जरूरी? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस

सभी देखें

नवीनतम

Makar Sankranti Kite Flying: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का पर्व: एक रंगीन उत्सव, जानें इतिहास, महत्व और प्रभाव

भारत के साथ साझेदारी जर्मनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है

जी राम जी तथा इसके विरोध के मायने

Kite Festival 2026: मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव मनाए जाने की 10 रोचक बातें

Makar Sankranti Quotes: पतंग की उड़ान और तिल गुड़ की मिठास के साथ, अपनों को भेजें ये 10 सबसे खास शुभकामना संदेश

अगला लेख