44 प्रतिशत अमेरिकी युवाओं ने मोबाइल से फेसबुक ऐप हटाया

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी
# माय हैशटैग

अमेरिका में इन दिनों हवा चल रही है कि फेसबुक ऐप को अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया जाए। 44 प्रतिशत युवाओं ने अपने मोबाइल फोन से फेसबुक ऐप हटा दिया है। वे फेसबुक पर जुड़े तो हैं, लेकिन अपने कम्प्यूटर के जरिये, क्योंकि उन्हें लगता है कि फेसबुक ऐप मोबाइल के जरिये जासूसी कर रहा है। कैम्ब्रिज एनेलिटिका कांड के बाद अमेरिकी युवाओं में फेसबुक के प्रति अविश्वास बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ 18 से 49 साल की उम्र के अधिकांश अमेरिकी फेसबुक यूजर्स ने अपने मोबाइल की प्राइवेट सेटिंग में जाकर अपनी निजता को बचाने की कोशिश की है। यह आंकड़ा 1 वर्ष का है।
 
 
ऐसा माना जाता है कि जो लोग अपने मोबाइल पर फेसबुक ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनमें बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। अमेरिका में 65 साल से बड़े केवल 33 प्रतिशत लोग ही फेसबुक जैसे ऐप का इस्तेमाल मोबाइल पर करते हैं। दुनिया के अधिकांश विकसित देशों में फेसबुक के खिलाफ हवा-सी चल पड़ी है। लोगों को लगता है कि फेसबुक उनकी जासूसी कर रहा है।
 
 
ऐसा माना जाता है कि मार्केटिंग कंपनियों को फेसबुक द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा डाटा ज्यादा पसंद आता है। उनके अनुसार फेसबुक के डाटा में उपभोक्ताओं की जानकारी विस्तृत और साफ-साफ दी होती है। फेसबुक अपने हर अपलोड वीडियो को सेव करके रखता है। तस्वीरों से वीडियो बनाने का काम भी वह इसी अंदाज में करता है।
 
 
अमेरिकी युवाओं में इन दिनों एक नया चलन चल पड़ा है। अपने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया का हर ऐप डिलीट करने का। इस चलन के पीछे निजता के अलावा मोबाइल फोन के हैंग होने से बचना भी है। कई लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया का उपयोग करना अब उतना मजेदार और सामयिक नहीं रहा। जो लोग सोशल मीडिया पर बने हुए हैं, उनका मानना है कि मोबाइल के बजाय डेस्कटॉप या लैपटॉप से सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहना सुविधाजनक भी है और समय बचाने वाला भी।
 
 
मोबाइल फोन की नई जनरेशन आती जा रही है, जो ज्यादा सक्षम है, लेकिन महंगी भी। इन फोन का आकार भी बढ़ता जा रहा है। एक बड़े वर्ग का यह मानना है कि मोबाइल फोन का उपयोग बातचीत के बजाय दूसरे साधनों के लिए ज्यादा होने लगा है, जैसे कैमरा, अलार्म घड़ी, केल्कुलेटर, इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग आदि। ऐसे में फोन पर बढ़ती निर्भरता रोजमर्रा के काम को पंगु बना देती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

नवरात्रि दुर्गा पूजा के फलाहार, जानें 9 दिनों के व्रत की रेसिपी

अप्रैल फूल डे 2025 से जुड़े 20 अनोखे और मजेदार फैक्ट्स जो आपको हैरान कर देंगे

गुड़ी पड़वा विशेष: गुड़ी पर क्यों चढ़ाते हैं गाठी/पतासे का हार, जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

Chaitra navratri diet: नवरात्रि में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें सही डाइट टिप्स

चैत्र नवरात्रि में घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए करिए ये सरल उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

सभी देखें

नवीनतम

बैठते या खड़े होते समय चटकती हैं पैरों की हड्डियां? जानिए इसके 5 बड़े कारण

ईद के इस चांद की तरह दमकता रहे आपका हर दिन, रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन... खास अंदाज में कहें ईद मुबारक

सुबह उठते ही लगती है तेज भूख? जानिए इसके 5 चौंकाने वाले कारण और राहत के उपाय

Gudi padwa Essay: गुड़ी पड़वा पर आदर्श निबंध हिन्दी में

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

अगला लेख