rashifal-2026

गुलजार : 18 अगस्त, जन्म दिवस मुबारक

स्मृति आदित्य
चांद,चिड़िया, रंग, बादल, धुंआ, तितली, फूल, खुशबू, गुलमोहर और जुलाहा....बताने की जरूरत नहीं कि मैं अपने प्रिय कवि गुलजार की बात कर रही हूं। कोमल लफ्जों के जादूगर गुलजार का आज जन्मदिन है। उनकी रचनाएं ऐसे जादू करती है मानो रातरानी की महक में रची-बसी सुहानी बयार ने हौले से छू लिया हो। 
 
गुलजार जब लिखते हैं तो लिखते कहां है वह तो प्रकृति से शब्द फूल उठाकर कागज पर आहिस्ता से रख दे‍ते हैं। चुंकि वह 'फूल' गुलजार रखते हैं इसलिए उनमें खुशबू खुद चलकर आती है। गुलजार जिन बिंबों को लेखनी से हमारे लिए रचते हैं वे एक मधुर मीठी कल्पना के लिए हमें भी बाध्य कर देते हैं। जिंदगी की कठोर पथरीली राहों में गुलजार के शब्दों का हमारे साथ होना वैसा ही है जैसे तपती-चिलचिलाती गर्मी में केसरिया गुलमोहर की सघन छांव। जैसे मोटर-गाड़ी से दौड़ती सड़कों पर अचानक कोई भटका हुआ हरा-भरा मोर दिख जाए। जानती हूं यह सहज संभव नहीं है लेकिन गुलजार साहब भी इतने ही असंभव हैं। 
 
जैसे सुलगते हुए दिल पर सुकोमल रूई का गुलाबजल में भीगा फाहा। जैसे खुरदुरे कर्कश शोर मचाते संगीत के बीच अचानक सबकुछ थम जाए और दूर कहीं से सुरीली बांसुरी बज उठे । गुलजार के लिए लिखना इसलिए भी कठिन है कि जिसने इतनी अनूठी खिलती-मुस्कराती कल्पनाएं, शब्द उपमाएं हमें दी हैं उन्हें किन शब्दों में कैसे नवाजा जाए? उनके लिए कुछ ऐसा लिखने का मन होता है कि उनका विशिष्ट सम्मान और बढ़ जाए और उन तक हमारी अनुभूतियां भी पहुंच जाए। 
 
जिंदगी में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए खूब टूट कर कुछ करने का मन हो.. शेष तो हमें सबके लिए करना होता है। कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम दुनिया में सबसे अलग कुछ देना चाहते हैं। यकीनन, लेखन के लिहाज से कहुं तो गुलजार एक ऐसी ही शख्सियत है। उनके लिए लिखने का मन बनाया तो मानस को कितनी तरह से एकाग्र किया और जब लिखने बैठी तो लेखनी बहती चली गई। 
 
उनका कोई गीत ऐसा नहीं है जिसे आपने न सुना हो और जिस पर समीक्षकों ने कुछ कहा या लिखा न हो। गुलजार के गीत, कविताएं, नज्म, त्रिवेणियां सब अपने आप में अनोखी हैं। दिलकश, अनमोल और नायाब हैं। अधिकांश आलेखों में गुलजार की कविताओं का जिक्र आता है लेकिन जब गुलजार पर लिखना हो तो कोई एक गीत, एक कविता या एक त्रिवेणी से काम नहीं चल सकता। मुबारक मौके पर गुलजार साहब के तमाम खूबसूरत लफ्जों की एवज यह आलेख, जो लफ्ज वे अब तक दे चुके हैं और जो उन्हें अभी और-और देना है...

ALSO READ: गुलजार : रात के हाथों पर चांद की मिश्री

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Toilet Vastu Remedies: शौचालय में यदि है वास्तु दोष तो करें ये 9 उपाय

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पाई जाती है इन 5 विटामिन्स की कमी, जानिए क्यों है खतरनाक

एक दिन में कितने बादाम खाना चाहिए?

Vastu for Toilet: वास्तु के अनुसार यदि नहीं है शौचालय तो राहु होगा सक्रिय

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे

सभी देखें

नवीनतम

Shri Aurobindo Ghosh: राष्ट्रवादी, दार्शनिक और महर्षि श्री अरबिंदो घोष की पुण्यतिथि

World Wildlife Conservation Day 2025: क्यों मनाया जाता है विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस, जानें महत्व और काम की बातें

Tantya Bhil : टंट्या भील बलिदान दिवस पर जानें 5 दिलचस्प कहानी

World Disability Day 2025: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस, जाने इसका महत्व और यह दिन क्यों है जरूरी?

Bhopal Gas Tragedy Day: आज भोपाल गैस त्रासदी दिवस, जानें इस भयावह घटना के दिन की जानकारी

अगला लेख