Sudeeksha Bhati: एक ‘बेटी की मौत’ की यही कीमत हम चुका सकते थे!

नवीन रांगियाल
Photo: social media
सुदीक्षा भाटी की मौत गुम हो जाएगी, खो जाएगी। उसके मां-बाप अपनी बेटी के टूटे हुए सपनों को गोद में रखकर सुब‍कते रहेंगे जिंदगीभर।

एक गरीब बाप अपनी बेटी खो चुका है, उसके साथ उसके सारे सपने भी खो गए हैं। एक मां की जिंदगी में बेटी की मौत की टीस हमेशा के लिए रह जाएगी। एक लड़की अभी महज 20 साल की थी, उसने अभी जीने की शुरुआत भी नहीं की थी और वो चली गई, एक बेहद ही छि‍छोरी हरकत की वजह से।

सुदीक्षा भाटी गरीब परिवार से थी। जब उसने बारहवीं कक्षा में 98 प्रति‍शत हासि‍ल किए और उसे 4 करोड़ की स्‍कॉलरशि‍प लेकर वो पढ़ाई के लिए अमेरि‍का गई तो इस गरीब परिवार ने सपने देखने शुरू कर दिए।

लेकिन चाय बेचने वाले और ढाबे पर काम करने वाले दीक्षा के पिता और उसकी मां को शायद पता नहीं था कि गरीब परिवार को सपने देखने का हक नहीं है।

अपनी बेटी खो देने के बाद अब इस परिवार के बस में कुछ नहीं रहा। कुछ नहीं बचा, लेकिन अब जो होगा, वो मीडि‍या ट्रायल और राजनीति‍।

न्‍यूज चैनल पर कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर बहस होगी। विपक्ष के नेता सत्‍ता पक्ष पर कानून-व्‍यवस्‍था का आरोप लगाएंगे। सत्‍ता पक्ष के कुछ लोग अपनी सफाई देंगे। पुलिस पर सवाल उठेंगे। पुलिस अपनी बात कहेगी। उत्‍तर प्रदेश में गुडांगर्दी और छेड़खानी के आंकड़े पेश किए जाएंगे। इतने साल में इतनी लड़कियों के साथ इतनी बार छेड़खानियां हुईं।

टीवी चैनल उसके सनसनीखेज फूटेज जुटाकर अपनी टीआरपी बढाएंगे, प्रबुद्धवर्ग दीक्षा को बहुत होनहार बताएंगे, ट्व‍िटर पर #justiceforsudeeksha  ट्रेंड करेगा, जैसा कि करने भी लगा है।

इन्‍हीं सब के बीच सुदीक्षा भाटी की मौत गुम हो जाएगी, खो जाएगी। उसके मां-बाप अपनी बेटी के टूटे हुए सपनों को गोद में रखकर सुब‍कते रहेंगे जिंदगीभर।

अगर कहीं कुछ नहीं बदलेगा तो वो है हमारी मानसिकता। हमारा सिस्‍टम। हमारा सलीका। जिंदगी के प्रति‍ हमारी क्रूरता, हमारी असंवेदनशीलता। मौत को अपने फायदे के लिए ग्‍लोरिफाई करने की हमारी आदत। हमने एक मौत की बहस में बहुत बढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले लिया, टीवी पर बयान दे दि‍या, ट्व‍िटर पर एक रेस्‍ट इन पीस लिख दिया और हो गए अपनी जिम्‍मेदारी से बरी।

एक पिता, एक मां और एक गरीब परिवार जिसका सपना कूचल दिया गया है बेहद बेदर्दी के साथ उसे देने के लिए हमारे पास यही सब था, खूले आसमान में उड़ने के सपने देखने वाली एक बेटी की मौत की यही कीमत थी!

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रोम-रोम में राम बसे, भक्ति में डूबे इन शुभकामना संदेशों को भेज कर मनाएं राम जन्मोत्सव

अपने भीतर के राम को पहचानिए! गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

इन लोगों के लिए वरदान है कुट्टू का आटा, ग्लूटेन-फ्री होने के साथ और भी हैं कई फायदे

क्या गर्मियों में गुड़ खाने से सेहत को होता है नुकसान, डाइट में शामिल करने से पहले जान लें

गर्मियों में अमृत के समान है गोंद कतीरा का सेवन, जानिए क्या हैं फायदे

सभी देखें

नवीनतम

गर्मी में वैक्सिंग के बाद निकल आते हैं दाने, राहत दिलाएंगे ये नुस्खे

क्या पीरियड्स के दौरान कच्चे आम खाने से होता है नुकसान, जानिए सच्चाई

गैरजरूरी को तोड़ना और जरूरी को बचा लेने का प्रयास बताती है किताब विहान की आहट

वर्ल्ड हेल्थ डे 2025: अपनों को भेजें सेहत से जुड़े ये खास कोट्स, स्लोगन और शुभकामना संदेश

7 अप्रैल वर्ल्ड हेल्थ डे: जानें इतिहास, 2025 की थीम और स्वस्थ रहने की 10 खास बातें

अगला लेख