रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 मार्च 2025 (16:09 IST)
बिहार में एक भाजपा विधायक के होली के लिए मुस्‍लिमों को को लेकर दिए बयान के बाद हंगामा मच गया है। उनके बयान पर विवाद उठ गया है। दरअसल, बिहार में भाजपा के हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुस्लिमों से होली पर घर के अंदर रहने और हिंदुओं को बिना किसी बाधा के उनका त्योहार मनाने देने की सोमवार को अपील की। बता दें कि होली का त्योहार शुक्रवार को है। रमजान का महीना भी चल रहा है। ऐसे में तनाव की स्‍थिति बन सकती है। लेकिन विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान के बाद विवाद हो गया है।

क्‍या कहा विधायक ने : दरअसल, मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुमा (शुक्रवार) होते हैं। उनमें से एक जुमे पर होली का पर्व पड़ रहा है। इसलिए, उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना ​​चाहिए। अगर उन्हें इससे कोई दिक्कत हो तो उन्हें घरों में ही रहना चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।

क्‍यों लगता है रंग से डर : जब उनसे कहा गया कि मुस्लिम रमजान के दौरान रोजा रखते हैं और शुक्रवार को विशेष नमाज पढ़ते हैं तो विधायक ने कहा, ‘उनके हमेशा दोहरे मापदंड रहे हैं। वे अबीर-गुलाल बेचने वाले स्टॉल लगाकर, पैसे कमाकर खुश हैं, लेकिन अगर उनके कपड़ों पर कुछ दाग लग जाते हैं, तो उन्हें दोजख (नरक) का डर सताने लगता है।’

मंसूरी ने उठाया सवाल : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बचौल के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पर्वों को लेकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई समस्या नहीं रही है। हिंदू हमारी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते हैं। भाजपा विधायक होली पर मुसलमानों के बारे में क्यों चिंतित हैं? ये लोग राजनीतिक विवाद के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं और सनातन के अगुवा होने का दिखावा करते हैं।’ हालांकि, राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) नेता जमा खान ने कहा कि ‘कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। प्रशासन को त्योहार के दौरान सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।’
Edited By: Navin Rangiyal (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल में पुलिस पर हमला और 'हिंदू भाई' की धमकी: शराब, हिंसा और सांप्रदायिकता का जहरीला कॉकटेल

पर्यटकों को सुरक्षा नहीं मिलने से अखिलेश यादव नाराज, मोदी सरकार से पूछे 4 सवाल

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT, खोलेगी पूरे कांड की परतें?

भोपाल लव जिहाद मामले में नया खुलासा, कॉलेज-डांस क्लास में हिंदू लड़कियों को करते थे टारगेट

LIVE: अखिलेश का सवाल, पर्यटकों को क्यों नहीं मिली सुरक्षा

अगला लेख